नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 8T जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। Tecno Spark 8T का टीजर कंपनी ने ट्विटर पर जारी किया है। टेक्नो इंडिया ने फोन का टीजर तो जारी कर दिया है लेकिन फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा लॉन्चिंग तारीख के बारे में भी कुछ नहीं कहा है। Tecno ने इससे पहले Tecno Spark 8 और Tecno Spark 8 Pro क्रमशः सितंबर और नवंबर में पेश किए हैं। Tecno Spark 8 को कई अलग-अलग वेरियंट में भी पेश किया गया है।
कंपनी द्वारा जारी टीजर के मुताबिक Tecno Spark 8T को ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के राइट में वॉल्यूम और पावर बटन को जगह मिलेगी। फोन के बारे में इससे अधिक जानकारी नहीं मिली है।
Tecno ने कुछ दिन पहले ही Spark 8 Pro को लॉन्च किया है जिसमें मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग भी है। Pro वेरियंट Tecno Spark 8 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे सितंबर में लॉन्च किया गया था।
टेक्नो इंडिया ने हाल ही में TECNO SPARK 8 को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया है जिसके बाद भारतीय बाजार में TECNO SPARK 8 के तीन मॉडल लॉन्च हो गए हैं। TECNO SPARK 8 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये, जबकि 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,299 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved