बीजिंग। चाइनीज़ कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी समारोह (Centenary celebrations of the Chinese Communist Party) में किसी तरह के खलल से बचने के लिए चीन(China) ने एक बार फिर क्लाउड सीडिंग (Cloud seeding)की मदद से मौसम को नियंत्रित करने की कोशिश (trying to control the weather) की। बीजिंग(Beijing) स्थित एक यूनिवर्सिटी ने अपनी स्टडी में इसका खुलासा (The university disclosed this in its study.) किया है। इसी साल 1 जुलाई को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) ने अपना शताब्दी समारोह मनाया था, जिसके तहत तियानमेन स्क्वॉयर(tiananmen square) पर हजारों-लाखों की भीड़ जुटी थी।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में शिंगुआ यूनिवर्सिटी (Xinghua University) के एक शोध से साफ संकेत मिलते हैं कि शताब्दी समारोह से एक दिन पहले हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए क्लाउड सीडिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved