• img-fluid

    हो रही है घरेलू गैस टंकियाँ जब्त, 14 सिलेंडर फिर पकड़े

  • December 06, 2021

    उज्जैन। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में घरेलू गैस टंकियों को जब्त किया जा रहा है। ऐसी 14 टंकियों को पकड़ा गया और कार्रवाई की गई। इंगोरिया के गौतमपुरा रोड बिजली ग्रीड के सामने स्थित लोकेश कुशवाह के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी एम. एल. मारू ने बताया लोकेश के मकान से कुल 14 घरेलू उपयोग के खाली गैस सिलेंडर जिसमें 13 गैस सिलेंडर इंडेन तथा 1 गैस सिलेंडर एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर अवैध रूप से संग्रहित कर रखा होना पाया गया।


    संग्रहित गैस सिलेंडर इंगोरिया में संचालित इंगोरिया इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी से उपभोक्ताओं की डायरी से खरीद कर उपभोकताओ को 50 रुपये अधिक मूल्य पर विक्रय किया जाता है। जांच समय लोकेश द्वारा 13 गैस डायरी प्रस्तुत की गई जिसमें से 12 इंगोरिया गैस एजेंसी तथा 1 जय गैस एजेंसी उज्जैन की होना पाया गया। लोकेश के खिलाफ अनधिकृत रूप गैस सिलेंडर का क्रय विक्रय किये जाने के मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है

    Share:

    सेठी नगर में चोरों की बेखौफ गश्त, लाखों का सामान ले गए

    Mon Dec 6 , 2021
    साथ में कार की चाबी ली और दूसरे घर में छोड़कर-खिड़की तोड़कर घुसे थे घर में-सीसीटीवी कैमरे में दो लोग दिखाई दे रहे उज्जैन। सर्दी और कोहरा शुरू होते ही रात में सड़कें और कॉलोनियाँ सूनी हो जाती हैं। इसका फायदा उठाने के लिए चोर सक्रिय हो गए हैं। कल देर रात सेठी नगर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved