img-fluid

Ind Vs Nz: अश्विन ने की कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी, घर में पूरे किए 300 टेस्ट विकेट

December 06, 2021

मुंबई: मुंबई में हैडली के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए अश्विन (Ashwin) को 8 विकेट की जरूरत थी, और उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया. अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में, अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

इसके साथ ही 35 साल के इस अनुभवी स्पिनर ने दिग्गज रिचर्ड हैडली (Richard Hadley) को पीछे छोड़ दिया, उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 65 विकेट चटकाए थे. अश्विन अब तक 9 टेस्ट में 66  विकेट झटक चुके हैं.

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. आर. अश्विन (भारत), 9 टेस्ट, 66 विकेट
  2. रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड), 14 टेस्ट, 65 विकेट
  3. बिशन सिंह बेदी (भारत), 12 टेस्ट, 57 विकेट  

अश्विन ने मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के की बराबरी कर ली है. कुंबले ने वानखेड़े में 38 विकेट चटकाए थे. अश्विन ने भी इतने विकेट झटक लिए हैं. 


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट  

  1. आर. अश्विन (भारत), 5 टेस्ट, 38 विकेट
  2.  अनिल कुंबले (भारत), 7 टेस्ट, 38 विकेट
  3. कपिल देव (भारत), 11 टेस्ट, 28 विकेट
  4. हरभजन सिंह (भारत), 5 टेस्ट, 24 विकेट
  5. करसन घावरी (भारत), 6 टेस्ट, 23 विकेट
  6. इयान बॉथम (इंग्लैंड), 2 टेस्ट, 22 विकेट

अश्विन ने मुंबई टेस्ट के दौरान एक और धमाका किया. अब वह भारत की धरती पर 300 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. इससे पहले अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था. कुंबले के नाम भारत में 63 मैचों में 350 विकेट हैं और वह शीर्ष पर हैं. 

भारत की धरती पर 300 विकेट पूरे किए

  1. अनिल कुंबले, 63 मैच, 350 विकेट
  2. आर. अश्विन, 49 मैच, 300 विकेट
  3. हरभजन सिंह, 55 मैच, 265 विकेट
  4. कपिल देव, 65 मैच, 219 विकेट
  5. रवींद्र जडेजा,  34 मैच, 162 विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट 372 रनों से जीतकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया. यह  टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में  अश्विन ने हरभजन सिंह  (417 विकेट) को पीछे छोड़ा था. अब अश्विन के 427 विकेट हो चुके हैं. 

Share:

Pollution: प्रदूषण फैलाने वालों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्त, दो महीने में एक लाख लोगों पर जुर्माना

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने विंटर एक्शन प्लान के तहत दो महीने के भीतर शहर में प्रदूषण रोधी नियमों का उल्लंघन करने वाल लोगों पर एक लाख से ज्यादा चालान काटे। स्पष्ट आंकड़ों की बात करें तो संबंधित अपराधों के लिए पिछले दो महीनों के दौरान 1,08,004 चालान जारी किए गए क्योंकि दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved