श्रीनगर। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के शोपियां में स्कूल (School)में छुपे लश्कर के दो आतंकियों (terrorists) को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार (Arrested) कर जहां बड़ी कामयाबी हासिल की, वहीं दोनों आतंकियों से मिले चीनी ग्रेनेड से इस बात के संकेत मिले कि कश्मीर के आतंकवाद (terrorism) में चीन का भी हाथ है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान शाहिद अहगनई और किफायत अयूब अली के रूप में हुई। इनमें से शाहिद 8 अक्टूबर को ही लश्कर-ए तोइबा से जुड़ा था। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं किफायत अली ग्राउंड वर्कर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved