मुंबई। सोनू सूद(Sonu Sood) को बृह्ममुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने नोटिस (Notice) भेजा गया है. ये नोटिस उनको जुहू स्थित एक रेजिडेंट बिल्डिंग को होटल बनाने (Converting Resident Building to Hotel) और उसमें अवैध निर्माण(illegal construction) को लेकर भेजा गया है. जुलाई में बीएमसी(BMC) ने सोनू सूद (Sonu Sood) को अपने जुहू होटल को वापस रेजिडेंट बिल्डिंग(Resident Building ) में बदलने और बिल्डिंग( Building ) में किए गए अवैध निर्माण (illegal construction) को हटाने के लिए कहा था. सोनू सूद(Sonu Sood) ने जुलाई में बीएमसी से कहा था कि वह खुद ही इस बिल्डिंग को रिनोवेट करेंगे. हालांकि, के-वेस्ट वार्ड ने पिछले महीने जारी एक नए बीएमसी नोटिस में कहा था कि सोनू ने अभी तक बिल्डिंग को रिनोवेट नहीं किया है.
बीएमसी (BMC Notice Actors) ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें सोनू सूद(Sonu Sood) को संबोधित करते हुए लिखा है, “आपने अपने पत्र में कहा था… कि आपने बिल्डिंग की मौजूदा पहली से छठी मंजिल में रहने/खाने की गतिविधि बंद कर दी है और इसका उपयोग स्वीकार की गई प्लानिंग के अनुसार रेजिडेंट्स के लिए किया जाएगा. साथ ही आपने उस आवश्यक कार्य का भी उल्लेख किया है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved