चंदौली । उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में सपा नेताओं (sp leaders) की पुलिस से जोरदार झड़प हो गई. सपा विधायक ने तो सीओ (CO) का सिर पकड़कर कई बार अपना सिर उनसे टकराया. तब पुलिस (police) ने भीड़ भगाने के लिए लाठीचार्ज किया. यह घटना उस समय सामने आई जब जिले के चहनिया में शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को पहुंचना था. सपा कार्यकर्ता उन्हें ज्ञापन देने जाने की कोशिश कर रहे थे इस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा है— सपा के मुखिया बदजुबानी करते हैं. उनके कार्यकर्ता पुलिस पर हाथ उठाते हैं. और उस कहावत को चरितार्थ करते हैं कि ‘जितना बड़ा झंडा, उसके पीछे छिपा उतना ही बड़ा सपाई गुंडा.’
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ स्थित कीनाराम मठ पर आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रविवार को सपाई ज्ञापन देने जा रहे थे. इसमें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव समेत कई सपा नेता शामिल थे. सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा में पुलिस तैनात थी. सपा नेता जैसे ही चहनियां के समीप लक्ष्मणगढ़ पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध सिंह पुलिस फोर्स के साथ सपा कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश करने लगे.
सपा के मुखिया बदजुबानी करते हैं। उनके कार्यकर्ता पुलिस पर हाथ उठाते हैं।
और उस कहावत को चरितार्थ करते हैं कि 'जितना बड़ा झंडा, उसके पीछे छिपा उतना ही बड़ा सपाई गुंडा'। pic.twitter.com/TrVCKxuVNp
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 5, 2021
उसी दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने सीओ अनिरुद्ध सिंह का सिर पकड़कर अपने सिर से लड़ा दिया. इसका वीडियो रिकॉर्ड हो गया. वहीं सीओ के साथ बदसलूकी होने के बाद पुलिस ने सपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया. पू्र्व स़ांसद रामकिशुन यादव ने जिला प्रशासन पर तानाशाही करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि वह शांति के साथ सीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर गलत बर्ताव किया है.
भाजपा ने शेयर किया वीडियो
पुलिस अधिकारी के सिर से सपा विधायक ने अपना सिर लड़ा दिया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. भाजपा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सपा पर निशाना साधा है. भाजपा ने लिखा, सपा के मुखिया बदजुबानी करते हैं. उनके कार्यकर्ता पुलिस पर हाथ उठाते हैं. और उस कहावत को चरितार्थ करते हैं कि ‘जितना बड़ा झंडा, उसके पीछे छिपा उतना ही बड़ा सपाई गुंडा’.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved