img-fluid

Samsung Galaxy A73 फोन मार्केट में जल्‍द देगा दस्‍तक, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

December 05, 2021

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने नए स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A73 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस फोन को लेकर कई रेंडर्स लीक हुए हैं। हाल ही में एक रेंडर लीक से पता चला है कि फोन का डिजाइन कैसे होगा। कहा जा रहा है कि इस बार Samsung Galaxy A73 में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यह फोन Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा। इसके डिजाइन से अलग अब इस फोन की कीमत भी लीक हो गई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) की साझेदारी में ऐसे संकेत मिले हैं कि इस फोन की कीमत 32,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके कुछ अन्य फीचर्स की जानकारी भी लीक हुई है। लीक के अनुसार, यह फोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। यह टॉप-सेंटर में मौजूद होगा। फोन में क्वाड-रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है। वहीं, इस फोन के किनारे घुमावदार हो सकते हैं। इसमें स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया जा सकता है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।


Samsung Galaxy A73 के संभावित फीचर्स:
इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इस फोन में कितने वेरिएंट दिए जाएंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल हो सकता है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की हो सकती है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह फोन Android 12 पर काम कर सकता है। इसमें 5जी कनेक्टिविटी दी जा सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है।

Share:

WhatsApp ने वॉयस नोट फीचर को लेकर किया बदलाव, जानिए फायदे

Sun Dec 5 , 2021
नई दिल्ली। वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। अपने यूजर्स की दिलचस्पी को बनाए रखने के लिए वॉट्सएप समय-समय पर नये अपडेट्स जारी करता रहता है जिनके जरिए प्लेटफॉर्म पर कई सारे नये फीचर्स लेकर आए जाते हैं। हाल ही में, वॉट्सएप ने अपने बीटा वर्जन के कुछ खास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved