उज्जैन। कांग्रेस प्रथम दिन से ही कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार दोनों ही कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े छुपा रही है। कांग्रेस द्वारा बार-बार मुद्दा उठाए जाने के बाद भी केन्द्र और राज्य सरकार मरने वालों ओर उनके परिवारों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील बनी रही। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जब कोरोना काल में हुई मौतों पर पीडि़त परिवार को 50 हजार सहायता देने का आदेश दिया तब दोनों ही सरकारों ने आवेदनों के द्वारा सर्वे कार्य कराना प्रारंभ कर दिया। उज्जैन जिले में प्रशासनिक रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने 170 मौतों का आंकड़ा सार्वजनिक किया, जिसकी अब पोल खुल रही है। आज दिनांक तक 300 आवेदन जिनके साथ पॉजीटिव होने का प्रमाण लगा हुआ है जमा हो चुके हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ती चली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved