img-fluid

शराब की दुकान पर कचरा, स्पॉट फाइन से इनकार पर सील

December 05, 2021

इन्दौर। कल रात नगर निगम (Municipal council)  के अपर आयुक्त कनाडिय़ा बायपास (Canada Bypass) से गुजरे तो वहां एक वाइन शाप के बाहर गंदगी का अंबार और डिस्पोजल ग्लास (disposable glass) पड़े हुए थे। उन्होंने निगम टीम (corporation team)  को भेजा तो स्पॉट फाइन (spot fine) को लेकर हुज्जत शुरू हो गई। दुकान संचालक ने राशि भरने से मना कर दिया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। रात में टीम लौट आई। आज सुबह अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वाइन शाप (wine curse) पर ताले जड़ दिए।

शहर की कई वाइन शॉप के बाहर निगम की चेतावनियों के बावजूद न केवल कचरा पड़ा रहता है, बल्कि शराब (Liquor) के डिस्पोजल ग्लास यहां-वहां फेंक दिये जाते हैं, जिसके कारण राहगीरों को परेशानी होती है। पूर्व में भी शराब दुकान संचालकों को निगम ने चेतावनी नोटिस भेजे थे और बाद में कई जगह स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर 50 हजार रुपये तक की राशि वसूली थी। कल रात को निगम स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त संदीप सोनी बायपास के कनाडिय़ा क्षेत्र से गुजर रहे थे तो वहां देशी और विदेशी मदिरा की दुकान के बाहर कचरा पड़ा था। उन्होंने निगम स्वास्थ्य अधिकारियों (corporation health officers)  को मौके पर जाकर स्पॉट फाइन के निर्देश दिए। टीम रात को वहां पहुंची तो दुकान संचालक और निगम अधिकारियों के बीच स्पॉट फाइन को लेकर माथापच्ची चलती रही और राशि जमा करने से साफ इनकार करने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद पथरोड़ के मुताबिक आज सुबह स्वास्थ्य अधिकारी भरत करोसिया, धीरेन्द्र सिसौदिया और अन्य की टीम वहां पहुंची और देशी-विदेशी शराब की दोनों दुकानों पर तालाबंदी कर दी। हालांकि इस दौरान दुकानदार वहां नहीं पहुंचे थे और उसके पहले ही निगम की टीम दुकान सील कर लौट चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक अब संबंधितों पर कड़ा स्पॉट फाइन किया जाएगा।

Share:

केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू, दिल्ली के गेस्ट टीचर्स के साथ प्रदर्शन

Sun Dec 5 , 2021
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर सामने धरने पर बैठ गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली के गेस्ट टीचर्स (Guest Teachers) की मांगों को लेकर सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन (Prostest Outside Arvind Kejriwal’s House) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved