• img-fluid

    शादी से पहले बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुई अंकिता लोखंडे, देखें ये तस्‍वीरें

  • December 05, 2021

    मुंबई। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी की खबरों को लेकर छाई हुई हैं. दोनों इसी महीने शादी (wedding) के बंधन में बंध जाएंगे. हाल ही में अंकिता (Ankita Lokhande) ने प्री-वेडिंग फंक्शन(pre-wedding function) की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें बहुत पसंद किया गया. अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपनी कई फोटोज पोस्ट की हैं, जो चर्चा में आ गई हैं. फोटो में कपल का रोमांटिक अंदाज(romantic style) देखते ही बन रहा है.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

    अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. पहली फोटो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) , विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं. दोनों कैमरे के सामने एक-दूसरे का हाथ थामे पोज देते दिख रहे हैं. फोटो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने साड़ी पहनी हैं. इसके साथ ही नेकलेस और ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्पलीट किया है. वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के होने वाले पति विक्की जैन (Vicky Jain) फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं. अंकिता ने अलग-अलग पोज में तस्वीरें क्लिक करवाई हैं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं.
    अंकिता (Ankita Lokhande) ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बस यूं ही’. इन फोटोज पर अंकिता के फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ओ माय गोड. बहुत खूबसूरत लग रही हो. दूसरे फैन ने कमेंट किया, साथ में दोनों अच्छे लग रहे हो. वहीं एक अन्य ने लिखा, परफेक्ट पिक्चर. मालूम हो कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 14 दिसंबर को होने वाली है. जिसके प्री-वेडिंग फंक्शंस 12 तारीख से शुरू हो जाएंगे.
    बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे है. इससे पहले अंकिता दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ कई सालों तक रिलेशनशिप में रहीं. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और फिर दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. सुशांत से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस अंकिता बुरी तरह से टूट गई थीं. इसके बाद उनकी जिंदगी में बिजनेसमैन विक्की जैन की एंट्री हुई. अब दोनों शादी करने जा रहे हैं.

    Share:

    खुद फटेहाल हैं टंट्या भील के वंशज

    Sun Dec 5 , 2021
    जिन वंशजों को सर पर बिठाया उनमें असली-नकली का झगड़ा… 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं जन्मस्थली बड़दाअहीर में इन्दौर।  जिस टंट्या भील (Tantya Bhil) के नाम पर प्रदेश सरकार ने पातालपानी (Patalpani) से लेकर इन्दौर के नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में करोड़ों रुपए खर्च कर भव्य समारोह (Grand Ceremony) आयोजित किया और बलिदान दिवस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved