• img-fluid

    रिपोर्ट का दावा: कई कंपनियों के WiFi राउटर्स की वजह से सिक्टोरिटी खतरे में

  • December 05, 2021

    नई दिल्‍ली। यदि आपके भी घर या ऑफिस में WiFi राउटर लगा है तो आपको बहुत ही अलर्ट रहने की जरूरत है, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अलग-अलग ब्रांडों के लाखों वाईफाई राउटर (wifi router) सिक्योरिटी खामियों के चलते खतरे में हैं। यह जानकारी सिक्योरिटी रिसर्चर्स की एक टीम द्वारा IoT इंस्पेक्टर और चिप मैग्जीन को दी गई है। रिसर्च की गईं ये नई सुरक्षा कमजोरियां Netgear, Asus, Synology, D-Link, AVM, TP-Link और Edimax समेत बड़े ब्रांडों के कई वाईफाई राउटर को प्रभावित करती हैं।



    रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनियाभर के लाखों WiFi राउटर में करीब 226 बग मिले हैं जिनकी वजह से नेटवर्क की सिक्टोरिटी खतरे में पड़ गई है। इन सबको लेकर आईओटी इंस्पेक्टर सीटीओ फ्लोरियन लुकाव्स्की ने कहा कि “जांच के दौरान छोटे व्यवसाय और घरेलू राउटर फेल रहे। टेस्ट के दौरान सभी राउटर में महत्वपूर्ण सिक्योरिटी खामियां नजर आईं जो एक हैकर के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं।”इन खामियों में के लिए पुराने पार्ट्स और Linux kernel जिम्मेदार हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूजर्स भी डिफॉल्ट या कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है, हालांक इन सबसे बचने के लिए आप समय समय पर वाई-फाई का पासवर्ड बदलें और राउटर को अपडेट करना बहुत जरूरी होता है।

    Share:

    ये राशि की लड़कियां होती हैं सबसे ज्‍यादा अट्रैक्टिव, लट्टू हो जाते हैं लड़के

    Sun Dec 5 , 2021
    नई दिल्‍ली । ज्‍योतिष शास्त्र में राशियों के आधार पर गणना करके हर राशि के जातकों की खूबियां-खामियां बताई गईं हैं. इसके जर‍िए हर व्‍यक्ति के बारे में कुछ खासियतों का पता केवल उसकी राशि जानकर लगाया जा सकता है. आज हम ऐसी लड़कियों के बारे में जानते हैं जो बेहद स्‍मार्ट और टैलेंटेड होती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved