• img-fluid

    नगालैंड: सुरक्षाबलों की फायरिंग में 6 नागरिकों की मौत, गुस्साए लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को लगा दी आग

    December 05, 2021

    मोन। नगालैंड (Nagaland) में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के मोन जिले में सुरक्षाबलों की ओर से की गई फायरिंग में छह से ज्यादा आम लोगों की मौत (More than six people died in the firing of security forces) होने की सूचना सामने आ रही है। ओटिंग इलाके (Oating area) में शनिवार शाम हुई इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति (tense situation in the area) है। गुस्साए लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को आग लगा दी।
    बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर थे और काम के बाद एक पिकअप में बैठकर अपने घर जा रहे थे। जब देर रात तक वे अपने घर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और तब उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई।



    इस घटना को लेकर देर रात तक प्रशासन की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई। हालांकि राज्य के सीएम नेफियो रियो (CM Nefio Rio) के ट्वीट के बाद घटना की जानकारी सार्वजनिक हो सकी। सीएम नेफियो रियो (CM Nefio Rio) के ट्वीट से पहले आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि ओटिंग गांव में सुरक्षाबलों की फायरिंग में कई नागरिकों के मौत की खबर है। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया।
    इस घटना पर कहा जा रहा है कि सिक्योरिटी फोर्सेस को इनपुट मिला था कि उस जगह पर उग्रवादी संगठन NSCN (KYA) के लोग होंगे और वहां किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए ऑपरेशन प्लान किया गया।
    इनपुट में जिस रंग की गाड़ी के बारे में बताया गया था उसी रंग की गाड़ी वहां से गुजरी। सिक्योरिटी फोर्स के लोगों ने उसे रुकने को कहा लेकिन वह गाड़ी नहीं रुकी। इसके बाद सिक्योरिटी फोर्स ने फायरिंग कर दी। बाद में जाकर देखा तो पता चला कि वे सिविलियंस हैं। इसमें करीब 6 सिविलियंस मारे गए।
    सूत्रों के मुताबिक इसी बीच गांव वाले उस जगह पर आ गए और सिक्योरिटी फोर्स के लोगों से हथियार छीनने लगे और गाड़ी में भी आग लगी दी। फिर फायरिंग हुई और यहां भी कुछ सिविलियंस के मारे जाने की सूचना है। सिक्योरिटी फोर्स का एक जवान भी इसमें मारा गया।

    सीएम नेफियो रियो ने जांच कराने की कही बात
    सीएम नेफियो रियो ने ट्वीट करके घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा कि ओटिंग, मोन में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है। उच्च स्तरीय एसआईटी जांच करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी। सभी वर्गों से शांति की अपील है।
    इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘नगालैंड के ओटिंग में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूं। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। राज्य सरकार की ओर से गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए घटना की गहन जांच करेगी।’

    Share:

    UP में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सपा आप ने साधा निशाना

    Sun Dec 5 , 2021
    लखनऊ । उप्र 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले (UP 69 thousand assistant teacher recruitment cases) को लेकर शनिवार की शाम को प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कैंडिल मार्च निकाला। मुख्यमंत्री आवास (chief minister’s residence) की ओर जाते वक्त पुलिस ने उन्हें रोका और बबर्रता पूर्वक लाठी भांजना शुरु कर दिया। इसमें कई अभ्यर्थि घायल हुए है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved