img-fluid

आठ साल की उम्र में बना खतरनाक कातिल, आज दुनिया में सबसे छोटे सीरियल किलर के नाम से मशहूर

December 05, 2021

नई दिल्ली। आपने फिल्मों में कई सीरियल किलर(serial killer) देखें होंगे. जो अपनी सनक के चलते बड़ी बेदर्दी से लोगों की जान ले लेते हैं. लेकिन रियल लाइफ(Real Life) में ऐसे सीरियल किलर (serial killer) के बारे में शायद ही सुना होगा. आम तौर पर सीरियल किलर (serial killer) बड़ी उम्र के होते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे कम उम्र के सीरियल किलर (serial killer) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने केवल 8 साल की उम्र में कई लोगों को बेदर्दी से मार (At the age of 8, many people were mercilessly killed.) दिया. इस किलर का नाम सुनते ही लोगों में सिहरन पैदा हो जाती थी. जिस उम्र में बच्चे हंसते खेलते हैं उस उम्र में ये लोगों की जान ले रहा था.
ये सीरियल किलर का नाम इतिहास में दर्ज है. बिहार(Bihar) के बेगूसराय(Begusarai) जिले के एक छोटे से गांव में जन्मा अमरजीत सदा (Amarjeet Sada) महज 8 साल की उम्र में एक खूनी बन गया. अमरजीत सदा (Amarjeet Sada) को दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर (World’s youngest serial killer) और बिहार में मिनी सीरियल किलर (Mini serial killer) के नाम से जाना जाता है.



ऐसे शुरू हुआ सिलसिला
दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर की कहानी 2007 में शुरू हुई. जब बिहार के बेगूसराय के मुसहरी गांव में एक के बाद एक दो मासूमों की हत्या हुई. पूरे गांव में दहशत फैल गई. लेकिन जब एक और बच्चे की हत्या हुई, तो सब सकते में आ गए. सब हैरान थे कि रहस्यमयी तरीके से कौन इन हत्याओं को अंजाम दे रहा है. कातिल सबके सामने था, लेकिन कोई इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था.

अपनी बहन की भी की थी हत्या
द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2007 में इसने कथित तौर पर अपने छह महीने की बहन की हत्या की थी. हत्या के बाद लोगों को शक हुआ कि बच्ची को किसी और ने नहीं, बल्कि अमरजीत सदा ने ही मारा है. जब ग्रामीणों ने उससे कड़ाई से पूछना शुरू किया तो उसने सबकुछ सच-सच बता दिया और कबूल किया कि उसने ही अपनी बहन को मारा है. इसके बाद तो ग्रामीणों के हाथ-पांव ही फूल गए. क्योंकि गांव में इससे पहले भी बच्चों की हत्या हुई थी.

पुलिस को बताया कि हत्या करने में आता था मजा
पुलिस ने जब अमरदीप से इन हत्याओं के पीछे की वजह पूछी, तो उसकी बातें सुन सब हैरान रह गए. उसका कहना था कि लोगों को मारने में उसे मजा आता था. इसीलिए उसने उनकी हत्या कर दी.

जुर्म कबूलने के लिए करता था अजीब मांग
रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ में हर गुनाह कबूलने के बदले पुलिस से वह बिस्किट मांगता था. केस की जांच करने वाले पुलिस अफसर का कहना था कि उन्होंने इससे पहले ऐसा केस नहीं देखा था. बताया जाता है कि पुलिस की डांट का भी इस मासूम क्रिमिनल पर कोई असर नहीं पड़ता था. कोर्ट में जब इसे पेश किया गया तो जज ने ये माना कि बच्चों की हत्या करते वक्त उसे सही गलत का पता नहीं था. इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया.

Share:

अभी नहीं रुकेगी पेंशन, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन 31 दिसम्बर तक बढ़ी

Sun Dec 5 , 2021
नई दिल्ली। सरकारी पेंशनभोगियों के लिए (Govt Pensioners) के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan Patra or Life Certificate) जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। मोदी सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख ऑनलाइन और ऑफलाइन 31 दिसंबर तक के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved