• img-fluid

    बिहार: पुलिस के जाते ही दिनदहाड़े लूटा बैंक, थाने से 300 मीटर की दूरी पर हुई घटना

  • December 05, 2021

    बांका। बिहार के बांका (Banka of Bihar) में बेखौफ अपराधियों (fearless criminals) ने बैंक लूट (Bank Loot) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. थाना से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक में हथियारबन्द अपराधियों (armed criminals) ने शम्भूगंज बाजार स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (Central Co-Operative Bank) से दिनदहाड़े 18 लाख से अधिक की राशि लूट ली और आराम से चलते बने. जब तक लोगों और पुलिस को जानकारी मिली तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम (police patrol team) के बैंक से निकलने के कुछ देर बाद एक साथ छह लोग खाता खुलवाने के बहाने से पहुंचे थे और देखते ही देखते झोला से हथियार निकालकर प्रबन्धक और कैशियर को कब्जे (Capturing the manager and cashier by taking out the weapon) में लेते हुए मोबाइल भी छीन लिया.



    इसी बीच शाखा प्रबंधक को कुर्सी से गिराते हुए पैसे वाला लॉकर खोलने की बात कहते हुए देर होने पर कैशियर पर पिस्टल की बट से हमला कर उनका सिर भी फोड़ दिया. यही नहीं लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे दोनो को एक रूम में बंद कर आराम से फरार हो गए. बाद में हल्ला करने पर करीब 20 मिनट के बाद कोई ग्राहक आया और बन्द कमरे को खोला तब ये लोग निकले. निकलते ही बैंक के अधिकारियों ने घटना की जानकारी शम्भूगंज पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव पहुंचे और बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला.
    लुटेरों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की पुलिस कोशिश कर रही है. घटना के बाबत शाखा प्रबंधक मिथिलेश जयसवाल ने बताया कि हम सभी बैंक में रोज की तरह आज भी कार्य कर रहे थे, इसी बीच मास्क पहले छह लोग हाथ में झोला लेते हुए पहुंचे. पूछने पर सभी ने खाता खुलवाने की बात कही और कहते ही हथियार के बल पर शाखा प्रबंधक और कैशियर को कब्जे में लेते हुए कैश खोलने की बात कहने लगे.
    दोनों ने कैश खोलने में समय टालने के भी प्रयास किया लेकिन देरी होने पर गोली मारने की धमकी के साथ ही कैशियर के सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया जिसमें उनका सिर फट गया. फिलहाल स्थानीय पुलिस और एसडीपीओ मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी कर रहे हैं. घटना के कुछ देर बाद एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी बैंक पहुंचकर हालात का जायजा लिए. एसपी ने एसडीपीओ और थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही. एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

    Share:

    इस दिग्गज ने 110 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, शोक में डूबा सारा खेल जगत

    Sun Dec 5 , 2021
    नई दिल्ली। खेल जगत (sports world) एक बेहद बुरी खबर के साथ ही शोक में डूब गया है। दरअसल अचानक एक दिग्गज क्रिकेटर (legendary cricketer) ने दुनिया को अलविदा (goodbye to the world) कह दिया है। क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम बनाने वाली ये क्रिकेटर इस खेल को खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (oldest […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved