• img-fluid

    HIV पॉजीटिव मां ने 1 साल की बेटी के साथ कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत

  • December 05, 2021

    मदुरै। तमिलनाडु (tamil nadu) के मदुरै जिले (madurai) में हुई एक दर्दनाक घटना में एक महिला ने अपनी एक साल की बेटी के साथ कुएं में कूद कर आत्‍महत्‍या (women suicide with child) कर ली. महिला के बारे में बताया गया है कि वह एचआईवी एड्स से पीड़ित (suffering from HIV AIDS) थी. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में अन्‍य लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिले के टी पुडुपट्टी इलाके में हुई इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.



    पुलिस अधिकारी (Police) ने बताया कि इस महिला की शादी(wedding) तेनकासी जिले के एक व्‍यक्ति से करीब चार साल पहले हुई थी. दंपती तिरुपुर इलाके में रहते थे. 2020 में महिला के पति को एचआईवी एड्स(HIV AIDS) का पता चला था. यह जानकारी उसे तब लगी थी जब सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उसे तिरुनेलवेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पति के संक्रमित होने का पता चलने पर महिला की भी जांच कराई गई थी, जिसमें वह भी पॉजीटिव निकली थी.
    स्‍थानीय लोगों ने बताया कि इन संक्रमित महिला अपनी मां के यहां रहने आई थी. यहां गुरुवार को वह अपनी बेटी के साथ घर से बाहर निकली थी और उसके बाद से उसका पता नहीं था. आसपड़ोस में तलाश करने पर भी उसकी जानकारी नहीं मिली थी, तभी दोनों के शव एक कुएं में दिखाई दिए थे.
    पुलिस ने बताया कि स्‍थानीय लोगों ने सूचना दी थी और इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया था. स्‍थानीय स्‍तर पर पूछताछ की जा रही है. कुडाकोविल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि एक जांच चल रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    Court में आने का विकल्प हो आखिरी', 'विवाद वाले लोगों को करें नजरअंदाज': CJI

    Sun Dec 5 , 2021
    हैदराबाद। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस एन वी रमण (N V Raman) ने कहा कि मामलों के निपटारे के लिए कोर्ट में जाने का विकल्प आखिरी होना चाहिए। उससे पहले हमें मध्यस्थता (mediation) जैसे वैकल्पिक विवाद समाधान (Alternative dispute resolution) के तरीकों का इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए। ‘कोर्ट में जाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved