मुंबई: ‘केबीसी 13’(KBC 13) जिसे लोग बड़ी दिल्लगी से चाहते हैं उसके ‘शानदार शुक्रवार’ के एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) गेस्ट बनकर पहुंची थीं. श्वेता ने कोरोना के लॉकडाउन के बारे में कुछ बातें बताई के कैसे उन्होंने साथ में समय व्यतीत किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. शो के दौरान बिग बी (BIG B) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) से वीडियो कॉलिंग भी की.
लॉकडाउन में ऐसे बिताया समय
सेट इंडिया (SET India) ने अपने यूट्यूब (YouTube) अकाउंट से ‘केबीसी 13’ का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें श्वेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘लॉकडाउन के दौरान जब हम सब साथ रह रहे थे, तब हमने ‘डम शैरेज’ (Dumb charades) खेला था और आप सभी को विश्वास नहीं होगा, लेकिन पापा इसके सबसे खराब खिलाड़ी थे.’
अमिताभ ने जब जया के लिए कहा ‘भूकंप’
जया बच्चन भी वीडियो कॉल के जरिए अमिताभ, श्वेता और नव्या के साथ जुड़ीं. श्वेता आगे पापा अमिताभ की टांग खींचती हुई कहती हैं, ‘हम अक्सर केबीसी देखते हैं और आप अक्सर हमारे बारे में और मम्मी (जया) के बारे में बहुत कुछ कहते हैं.’
इसके बाद, ‘केबीसी 13’ के पिछले एपिसोड की एक क्लिप चलने लगती है. क्लिप में जेनेलिया डिसूजा अमिताभ से पूछती हैं, ‘अगर आप जया के 5 मिस्ड कॉल देखते हैं, तो इसके बाद क्या होगा?’ अमिताभ जवाब देते हैं, ‘भूकंप.’ बिग बी आगे कहते हैं कि जब वे जया को यह पूछने के लिए वापस कॉल करते हैं कि उन्होंने इतनी बार क्यों कॉल किया, तो जया कहती हैं कि वे सिर्फ पूछना चाहती थीं कि आप रात में खाने में क्या खाना चाहते हैं?’ दर्शक जोर से हंस पड़ते हैं.
जया ने अमिताभ की फूड हैबिट के बारे में बताया
इसके बाद जया अमिताभ को जवाब देती हैं और कहती हैं, ‘दर्शकों में आपको बताऊं, आप इन्हें फोन करिए, ये कभी फोन उठाते नहीं हैं.’ श्वेता मां से सहमत होती हैं. जया आगे कहती हैं, ‘जब उन्हें नहीं पता होता कि क्या खाना है तो वे कहते हैं कि कुछ भी बना लो और जब मैं उनसे पूछती हूं कि क्या आप चपाती या साधारण भोजन खाना चाहते हैं तो वे कहते हैं कि नहीं. फिर मैं उनसे पूछती हूं कि क्या वे वड़ा पाव खाना चाहते हैं तो वे कहते हैं कि मैं रात में इसे नहीं खा सकता. फिर बिग बी कहते हैं कि जो चाहो पकाओ. मैंने उनके खाने के लिए बहुत सी चीजों की लिस्ट बनाई हुई है और वे हर चीज को न कहते हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved