img-fluid

तमिलनाडु समेत चार राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़े, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

December 04, 2021

नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामले बेशक कम होते जा रहे हैं लेकिन कुछ राज्यों में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इनमें तमिलनाडु (Tamil Nadu), ओडिशा (Odisha), मिजोरम (Mizoram) और कर्नाटक (Karnataka) शामिल है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इन राज्यों के जिलों को चिन्हित करते हुए इनके प्रधान सचिव को पत्र लिख कर त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने तमिलनाडु, मिजोरम, ओडिशा, कर्नाटक के सचिव को पत्र लिख कर कोरोना के नए मामलों में कमी लाने और इस दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा है। इसके साथ ओमीक्रोन के मद्देनजर 27 नवंबर के अपने निर्देशों को दोहराते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित करने एवं पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन करने को कहा है।


उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में पिछले एक महीने में कोरोना के 23,764 नए मामले सामने आ चुके हैं। यहां वेल्लोर, थिरूवल्लूर औऱ चेन्नई में नए मामले में 16 से 37 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

वहीं, मिजोरम में पिछले एक महीने में कोरोना के 12,562 नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के 11 जिलों में से आठ जिलों में कोरोना के नए मामलों में 10 से 237 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

वहीं, ओडिशा में पिछले एक महीने में 7,445 नए मामले सामने आए हैं। यहां 30 जिलों में से 6 जिलों में कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। यहां टेस्ट की संख्या में 3.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

कर्नाटक में पिछले एक महीने में कोरोना के 8,073 नए मामले सामने आए हैं। यहां इस बीमारी से हुई मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। बेंगलुरु में पिछले एक हफ्ते में 8 मौतें दर्ज की गई है।

Share:

PM मोदी ने चीन-पाकिस्तान को दी चेतावनी, दुनिया में किसी से नहीं दबती आज की सरकार

Sat Dec 4 , 2021
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि पहले की सरकार (Government) ने हर तरफ सेना को निराश करने की कसम खाई थी, लेकिन आज की सरकार दुनिया में किसी के दबाव में नहीं है। कहा कि कुछ दलों को सिर्फ एक खास तबके में ही वोट बैंक नजर आता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved