इंदौर। निर्वाचन आयोग ने आज प्रदेश के पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी।
ये कहा निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने
-कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा।
-2020 में कार्यकाल समाप्त हो चुका है जिला, जनपद और सरपंच-पंच का।
-2014 की स्थिति के अनुसार होंगे चुनाव।
-3 चरणों मे होगा चुनाव।
-ईवीएम से होगा चुनाव।
-प्रत्येक चरण में 85 जनपद।
दूसरे चरण ने 110
तीसरे चरण में 118
कुल 313 जनपद पंचायत में होना है चुनाव।
-पहले चरण में ही होगा इंदौर में चुनाव। इसके साथ ही 9 जिले होंगे
-दूसरे में 7 में देवास शामिल
-बाकी 36 जिले अंतिम राउंड में।
-3 करोड़ 92 लाख मतदाता है।
-4 लाख 25 हजार कर्मचारी लगेंगे।
-पंच सरपंच का मतपत्र और बाकी का ईवीएम से।
-ऑनलाइन कर सकेंगे नामांकन, लेकिन हार्डकॉपी जमा करना होगी।
-आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू।
इंदौर जिले का कार्यक्रम
13 से नामांकन शुरू
20 दिसम्बर अंतिम तारीख
21 जांच
23 नाम वापस लेने की तारीख
6 जनवरी 2022 को मतदान होगा।
-दूसरे चरण का 28 जनवरी तथा तीसरे चरण मतदान 16 फरवरी को होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved