उज्जैन। शहर के साधु संतों ने वैक्सीन का प्रतिशत बढ़वाने के लिए जिम्मा उठाया है और महाकाल में आने वाले दर्शनार्थियों से अपील की जिसका असर हुआ। इस दौरान विभिन्न साधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। महाकाल मंदिर परिसर में स्थित पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनित गिरि महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज, संत प्रभाकर लाल बाबा आदि ने मंच से खड़े होकर शैव एवं वैष्णव अखाड़ों के सैकड़ों साधु-संतों की मौजूदगी में कोरोना से सुरक्षा के लिए दोनों टीके लगवाने एवं आम लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महाकाल मंदिर के महेश पुजारी, पुजारी प्रदीप गुरु, राजेश पुजारी, संजय पुजारी, तीर्थ पुरोहित रामकांत जोशी, पंडित वासुदेव शास्त्री सहित मंदिर के समस्त पंडे-पुजारी एवं विभिन्न अखाड़ों के संत-महंतगण मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved