img-fluid

200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव फार्मा पार्क के लिए मिल गए हाथों हाथ

December 04, 2021

उद्योग आयुक्त पी. नरहरि ने दवा निर्माताओं के साथ की चर्चा, 10 कम्पनियों ने काम शुरू करने के लिए तुरंत दे दी सहमति
इंदौर। फार्मा कम्पनियां (Pharma Companies) इंदौर (Indore) सहित पीथमपुर (Pithampur) में काम कर रही है, वहीं जो प्रस्ताव फार्मा पाक है, उसके लिए कल इंदौर आए उद्योग आयुक्त पी. नरहरि ( Industries Commissioner P. Narhari) ने दवा कम्पनियों (Pharmaceutical Companies) के निर्माताओं और प्रतिनिधियों से चर्चा की, जिसके चलते फार्मा पार्क (Pharma Park) के लिए 10 बड़े प्रस्ताव लगभग 200 करोड़ रुपए के तो उन्हें हाथों हाथ ही सौंप दिए गए। इस फार्मा पार्क में अत्याधुनिक प्रयोगशाला (Laboratory), ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर अन्य सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।


इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में इस तरह के फार्मा पार्क उद्योग विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इंदौर के पास ही 5 हजार एकड़ पर फार्मा स्युटिकल्स पार्क (Pharma Ceuticals Park) बनाने की घोषणा भी की, जिसमें दवा कम्पनियों को सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी। अभी मंडीदीप, रतलाम, पीथमपुर, इंदौर में ही अधिकांश फार्मा कम्पनियां मौजूद हैं, जिनके मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट (Manufacturing Plant) हैं। इसके साथ ही मेडिकल उपकरण बनाने की फैक्ट्रियां भी लगवाई जाएंगी। मध्यप्रदेश स्मॉल स्कैल ड्रग मैन्यूफेक्चरल एसोसिएशन ने कल उद्योग आयुक्त पी. नरहरि के साथ चर्चा की और फार्मा पार्क में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया। एसोसिएशन ने हाथों हाथ ही 10 इच्छुक फर्मों के प्रस्ताव भी श्री नरहरि को सौंप दिए, जिसके जरिए लगभग 100 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। फिलहाल इंदौर में ही 100 छोटी और मध्यम दवा निर्माण इकाइयां मौजूद हैं। वहीं पीथमपुर में भी कई जानी-मानी कम्पनियों के बड़े-बड़े फार्मा स्युटिकल्स प्लांट लगे हैं। अभी कोविड के चलते भी कई बड़ी दवा कम्पनियां मध्यप्रदेश और खासकर पीथमपुर में आ गई तथा अन्य कम्पनियां भी इसी तरह अपने प्लांट स्थापित करना चाहती है, जिसके लिए फार्मा स्युटिकल्स पॉलिसी भी तैयार की जा रही है, ताकि देश-विदेश की बड़ी दवा कम्पनियों को आकर्षित किया जा सके। इंदौर-भोपाल में फरवरी के महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है, उसमें भी फार्मा उद्योग से जुड़े उद्यमियों-निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिससे हजारों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है।


दुबई एक्स-पो देखने पहुंचे मंत्री और अफसर
एमपी शो केस (MP Show Case) के लिए उद्योगमंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव (Rajvardhansinh Dattigaon) के साथ अफसर और अन्य प्रतिनिधियों का दल दुबई गया है। इस दल ने दुबई एक्स-पो (Dubai Expo) का अवलोकन भी किया, जहां बने अमेरिका के साथ-साथ भारतीय पांडाल का भी अवलोकन किया। इस इंडिया पेवेलियन पर 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है, जहां पर देश से जुड़ी ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ सांस्कृतिक झांकियां लगाई गई है और रोजाना सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं। दुबई सरकार वहां के निवेशकों, उद्यमियों से यह दल चर्चा कर रहा है। टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा स्युटिकल्स, आईटी, टूरिज्म, एफएमसीजी, गारमेंट्स, ऑटो मोबाइल सहित होटल, रियल इस्टेट और अन्य क्षेत्रों में भी इंदौर और मध्यप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा।

Share:

विदेशों से आए 272 लोगों में से 148 तक पहुंची टीम ,100 नेगेटिव निकले

Sat Dec 4 , 2021
ओमिक्रान वेरिएंट की खबरों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट इंदौर। ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने से मचे हडक़ंप के बाद तीन माह में कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के चलते सुस्त पड़ा स्वास्थ्य विभाग (health Department) अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य, जिला प्रशासन (district administration) उन लोगों को तलाश रहा है, जो 1 नवंबर के बाद विदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved