• img-fluid

    मप्र भाजपा की मांग, सुलेमान जी इज्तिमा स्थगित कराओ

  • December 04, 2021

    • भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने किया ट्वीट

    भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार हर जरूरी कदम उठाने जा रही है, इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो सुलेमान ने इज्तिमा स्थगित करने की मांग कर डाली है। जबकि इस तरह के फैसले सीधे तौर पर मुख्यमंत्री द्वारा लिए जाते हैं। लेकिन मप्र भाजपा ने मुख्यमंत्री से मांग न करते हुए आईएएस अधिकारी से इज्तिमा स्थगित कराने की मांग की है। हालांकि अभी तक इज्तिमा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने स्थिति साफ नहीं की है।
    डॉ वाजपेयी ने ट्वीट पर लिखा कि ‘मेरा सुलेमान जी से अनुरोध है कि वे विदेशी-जमातों से ओमिक्रोन के आगमन की आशंका के प्रकाश में भोपाल इज्तिमा के आयोजन को स्थगित करवाने का विचार करें।Ó भाजपा प्रवक्ता ने इज्तिमा में आने वाली जमातों से ओमिक्रॉन के आने की आशंका जताई है।


    वाजपेयी के ट्वीट पर कांग्रेस को आपत्ति
    भाजपा प्रवक्ता के डॉ वाजपेयी की ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता एवं पीसीसी चीफ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इज्तिमा जाति-धर्म से जुड़ा है। इसका आयोजन कराना है या नहीं कराना यह सरकार को तय करना होता है। भाजपा प्रवक्ता डॉ वाजपेयी ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान से मांग सिर्फ इसलिए की है, कि वे एक धर्म विशेष से आते हैं। इज्तिमा का आयोजन स्वास्थ्य विभाग नहीं कराता है। जबकि वाजपेयी को मुख्यमंत्री से मांग करना चाहिए। यह किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने जैसा मामला है।

    Share:

    अगले हफ्ते भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर लग सकती हैं बंदिशें

    Sat Dec 4 , 2021
    15 दिन बाद होने वाली आईएएस मीट स्थगित भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में कोरोना के कुछ ज्यादा केस सामने आए हैं। ऐसे में ऐसी संभावना है कि सरकार एहतिहात के तौर पर प्रदेश में भीड़-भाड़ वाले आयोजनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved