वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) इस समय मौत से संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 51 साल के क्रेन्स की मुख्य धमनी की अंदरूनी परत फट गई थी। इसके बाद उन्हें बीते हफ्ते ही कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी करीब नौ सर्जरी हो चुकी है इसके बाद भी स्वास्थ्य में कोई आराम नहीं दिख रहा है।
विदिति हो कि अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि ‘‘मेरी चोट (बीमारी) को 14 सप्ताह हो चुके हैं और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मैं पूरी जिंदगी इसे झेल रहा हूं। मुझे उन आठ-नौ दिनों के बारे में कुछ पता नहीं जब मेरी चार ‘ओपन हार्ट सर्जरी ‘ हुई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved