वॉशिंगटन । दक्षिण अफ्रीका में कोरोना (Omicron Variants increasing risk to children, know what scientists said) के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Om वॉशिंगटन icron) के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। इसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गौतेंग प्रांत में अपने अधिकारियों की टीम को तैनात किया है। यह प्रांत महामारी का केंद्र कहा जा रहा है, जबकि अमेरिका की बात करें तो यहां कई राज्यों में कोरोना ओमीक्रोन वेरिएंट के कई मरीज सामने आए हैं।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर पूरी दुनिया में धीरे धीरे फैलता जा रहा है। भारत में इसके मामला सामने आ चुके हैं। दक्षिणी अफ्रीकी डॉक्टर का कहना है कि इस बार 5 साल से कम उम्र के बच्चों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, हालांकि, सभी बच्चे ओमिक्रॉन से संक्रमित नहीं हैं, फिर भी बच्चों में संक्रमण बढ़ने से चिंता जरूर बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि यह ओमिक्रॉन वेरिएंट इतना घातक है कि पहले की अपेक्षा पांच गुना ज्यादा है। अमेरिका के कैलीफोर्निया में पहला मरीज मिलने के बाद अब न्यूयॉर्क शहर में इस वेरिएंट ने कम से कम पांच लोगों को गिरफ्त में लिया है। मिनिसोटा में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इसने नवंबर के अंत में मेनहट्टन के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
कोलराडो में रहनेवाली महिला ने भी हाल ही में दक्षिण- अफ्रीका की यात्रा की थी। वह भी संक्रमित है। हवाई में वैक्सीन नहीं लगवाने वाला एक व्यक्ति भी से संक्रमित पाया गया है।