• img-fluid

    काम दिलाने के नाम पर ‘क्राइम पेट्रोल’ की एक्‍ट्रेस संग अश्‍लील डिमांड, हुआ एक्‍शन

  • December 04, 2021

    मुंबई। मशहूर मराठी टीवी शो ‘सहकुटुम्ब सहपरिवार’ पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. दरअसल कुछ समय पहले इस शो में आई का किरदार निभाने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री अन्नपूर्णा विट्ठल (Annapurna Vitthal Bhairi) ने शो के अभिनेताओं और निर्माताओं पर मानसिक रूप से प्रताड़ित (mentally abused) करने और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप (allegation of abetment to suicide) लगाया था. इस बीच, एक और अभिनेत्री शो में काम करने के अपने परेशान करने वाले अनुभव को साझा करने के लिए आगे आई है. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने गोरेगांव थाने में प्रोडक्शन कंट्रोलर स्वप्निल लोखंडे Production Controller Swapnil Lokhande (Bunty)के खिलाफ FIR भी दर्ज करा दी है. एक्ट्रेस स्वाति भदावे (Swati Bhadave) ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में खुलकर बताते हुए कहा कि उन्हें अपने करियर में ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ.


    शो में अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा ‘मैंने शो में नंदिता पाटकर के लिए बॉडी डबल के रूप में काम किया. मैं इंडस्ट्री में कई सालों से हूं, लेकिन यहां शो में मैंने लीड एक्ट्रेस के बॉडी डबल के तौर पर काम किया. नंदिता पाटकर किसी कारण से सेट पर लेट हो गई थीं, इसलिए मुझे उनकी भूमिका निभानी पड़ी क्योंकि एक शॉट में सिर्फ उनके बैकसाइड की जरूरत थी.’
    इसके अलावा, वास्तव में क्या हुआ, इस बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘स्वप्निल लोखंडे (बंटी) ने मुझसे मेरा नंबर मांगा. बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पुणे में काम करने के लिए तैयार हूं या नहीं. मैंने कहा हां, मैं तैयार हूं और कहीं भी काम कर सकती हूं. फिर उसने मुझसे बदले में कुछ देने की डिमांड की. मैंने उससे कहा कि मैं उसे कमीशन दूंगी. लेकिन उसने कहा कि वह कुछ और चाहता है. उसने कहा कि वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है और अगर मैं सहमत हूं तो वो मुझे और काम दिलाएगा. मैं चौंक गई.’
    अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है, जिसमें ‘क्राइम पेट्रोल’ और मराठी शो भी शामिल हैं, लेकिन कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया. फिर अभिनेत्री ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की और पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

    Share:

    यूपी विधानसभा चुनावः 257 प्रत्याशी अयोग्य घोषित, नहीं लड़ पाएंगे Elections

    Sat Dec 4 , 2021
    लखनऊ। अगले साल होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) राज्य के कुल 257 लोग नहीं लड़ सकेंगे। केन्द्रीय चुनाव आयोग (central election commission) ने इन लोगों को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार (disqualified from contesting elections) दिया है। आयोग ने पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इन लोगों द्वारा चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved