नई दिल्ली । 48 घंटे बाद भी दिल्ली (Delhi) के लोकनायक अस्पताल में भर्ती मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) की रिपोर्ट नहीं आई है। शुक्रवार को एक दिन में 54 लोग संक्रमित (infected) मिले हैं जो दो महीने बाद सबसे अधिक संख्या है। लोकनायक अस्पताल (Loknayak Hospital) में अलग अलग देशों से दिल्ली पहुंचे आठ लोग संक्रमित होने के बाद भर्ती कराए गए हैं। वहीं चार संदिग्ध मरीजों को भी यहां उपचार के लिए लाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 54 लोग संक्रमित मिले हैं और इस बीच 29 मरीजों को ही डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान 62221 सैंपल की जांच में 0.09 फीसदी संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1441244 हो चुकी है जिनमें से 1415814 मरीज ठीक हुए हैं और 25098 की मौत हुई है।
पिछले एक दिन में किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल राजधानी में 332 कोरोना के सक्रिय मामले हैं जिनमें से 120 मरीज अपने घरों में हैं। इनके अलावा कंटेनमेंट जोन की बात करें तो दिल्ली के अभी भी 86 इलाकों में संक्रमित मरीज मिलने के बाद उन्हें सील कर दिया गया है।
उधर लोकनायक अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों के सैंपल की सिक्वेंसिंग भी हो रही है लेकिन शुक्रवार तक इनमें से करीब उन चार लोगों की रिपोर्ट आनी थी जो तीन दिन पहले नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संक्रमित मिलने के बाद यहां लाए गए। इन मरीजों की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है जिसके चलते ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दिल्ली में कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।
बहरहाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अभी सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आने में थोड़ा वक्त और लग सकता है। अस्पताल की एक टीम इस पर काम कर रही है लेकिन सिक्वेंसिंग में करीब दो से तीन दिन का समय लगता ही है। हालांकि उन्होंने शनिवार शाम तक यह रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद भी जताई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved