• img-fluid

    बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले है तारक मेहता के ‘टप्‍पू’,एक्‍टर ने किया खुलासा

    December 04, 2021

    मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो लंबे समय से लोगों का मनोरंजन (entertainment) करता आ रहा है. इस शो को पसंद करने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है और इसके पीछे की वजह है हर कैरेक्टर की शानदार एक्टिंग. लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि इस शो का एक पुराना सदस्य जल्द ही बिग बॉस (Big Boss) में एंट्री (Entry) लेने वाला है और अब इस खबर की सच्चाई सामने आई है.



    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके सोशल मीडिया पेज पर लोग उनसे जुड़ी अपडेट का इंतजार करते हैं. तारक मेहता छोड़ने के बाद भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने गुजराती फिल्मों (gujarati movies) के तरफ रूख कर लिया था. अब खबरें आईं कि वो जल्द ही बिग बॉस 15(Big Boss 15) में वाइल्ड कार्ड एंट्री (wild card entry) लेने वाले हैं.
    एक इंटरव्यू में भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) से पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस जैसे किसी रिएटिली शो में भाग लेना चाहते हैं, तो उन्होंने इसपर साफ जवाब दिया. भव्य ने कहा कि, ‘ऐसी खबरें आईं थीं कि मैं बिग बॉस के घर में जाने वाला हूं, बॉग बॉस काफी पॉपुलर भी है पर मैं इंटरेस्टेड नहीं हूं. मैं किसी एडवेंचर-आधारित रियलिटी शो का विकल्प चुनूंगा. मैं अभी मुंबई में पार्कौर भी सीख रहा हूं. यह एक अलग स्तर का एड्रेनालाईन रश है और वजन कम करने में भी मेरी मदद कर रहा है.’
    टप्पू के किरदार से अलग अपने बारे में बोलते हुए भव्य (Bhavya Gandhi) ने कहा, ‘मुझे दर्शकों से इतना प्यार मिला है, जिसमें कई महिलाओं ने कहा है ‘ये तो मेरा छोटा सा कृष्णा है’. टप्पू के किरदार ने मुझे बहुत कुछ दिया है लेकिन मैं उस छवि से बाहर निकलना चाहता हूं. मैं अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करने के लिए बेताब हूं. मैं एक एक्टर के रूप में अपनी क्रिएटिविटी को आगे बढ़ाना चाहता हूं.’

    Share:

    कानपुर : डॉक्टर ने की अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्‍या, सुसाइड नोट में लिखा - ये ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा

    Sat Dec 4 , 2021
    कानपुर । कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर में इंद्रानगर में स्थित डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट (Divinity Homes Apartments) में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या (killing) कर दी। पति डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार, रामा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved