लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra Expressway) पर ठठिया थाना क्षेत्र स्थित बलनापुर पट्टी गांव (Balnapur Patti Village) के सामने भीषण हादसे में दिल्ली के तीन युवकों की मौत (death of youth) हो गई। साथ में बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार को तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से कार के परखचे उड़ गए। हादसे जानकारी मिलते ही यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे चारों युवकों को किसी तरह बाहर निकाल कर एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज शुरू किया। घटना के बाद चालक डीसीएम लेकर फरार हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved