• img-fluid

    दोबारा शुरू हुआ इंदौर रेल्वे स्टेशन में बंद हुआ ये सिस्टम

  • December 03, 2021

    इंदौर (नासेरा मंसूरी)। रेलवे स्टेशन इंदौर (Railway station Indore) पर टोकन सिस्टम (Token system) बंद होने के बाद आज सांसद (Member of Parliament) ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर टोकन सिस्टम की फिर से शुरुआत की।

    अब लोगों को लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। टोकन सिस्टम बंद होने की जानकारी लगते ही सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे अधिकारियों (Railway officers) से चर्चा कर इसे वापस शुरू करने की बात की थी, ताकि भीड़ ना हो और भीड़ से संक्रमण (Covid-19 Spraid) फैलने का खतरा न हो।


    सांसद ने पूर्णिमा सोनी (Poornima soni) नाम की युवती को टोकन देकर फिर से इस सिस्टम की शुरुआत की। सांसद (Member of parliament) ने इस मौके पर कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के खतरों को देखते हुए जरूरी है कि लोग लाइन (Queue) में लंबे समय तक खड़े ना रहे। टोकन लेने के बाद बारी आने पर ही टिकट काउंटर (Ticket counter) पर पहुंचे, जिससे भीड़ ना हो।

    गौरतलब रहे कि कुछ समय पहले रेलवे ने टोकन सिस्टम (Token system) बंद कर दिया था, जिसकी जानकारी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (Shankar lalvani) को लगी थी, जिसके बाद उन्होंने रतलाम डिवीजन (Ratlam division) के आला अधिकारियों से चर्चा कर, इसे फिर शुरू करने की बात की थी।

    Share:

    केन्द्रीय मंत्री ने खरीदी ऐसी कार जो पेट्रोल या सीएनजी से नहीं बल्कि हाइड्रोजन से चलती है

    Fri Dec 3 , 2021
    नई दिल्ली।केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (union minister Nitin gadkari) लंबे समय से ईंधन (fuel) के वैकल्पिक रूपों के प्रवर्तक रहे हैं और उन्होंने अक्सर उल्लेख किया है कि वह आने वाले भविष्य में भारत (India) को पेट्रोल (petrol) पर कम निर्भर होने की कल्पना कैसे करते हैं। अब नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आगे बढ़कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved