img-fluid

नौसेना में बढ़ी महिलाओं की भूमिका, युद्धपोतों की भी दी जा रही है ट्रेनिंग

December 03, 2021

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय नौसेना के प्रमुख युद्धपोतों में महिला अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के 15 प्रमुख युद्धपोतों में अब तक लगभग 28 महिला अधिकारियों को तैनात किया गया है और यह संख्या जल्द ही बढ़ने वाली है.

नौसेना दिवस से पहले एक कार्यक्रम के दौरान एडमिरल कुमार ने कहा कि नौसेना बल में भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के व्यापक स्पेक्ट्रम में महिलाओं को शामिल करने और अवशोषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को सशक्त बनाने के भारत सरकार के उद्देश्य के अनुरूप, हमने नौसेना में महिला अधिकारियों के लिए अतिरिक्त अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए हैं. लगभग सभी प्रमुख युद्धपोतों पर महिला अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कैडेट प्रवेश के रूप में महिलाओं के डाउनस्ट्रीम प्रशिक्षण के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है. नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘नौसेना सभी पहलुओं में महिलाओं को भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के व्यापक स्पेक्ट्रम में शामिल करने और अवशोषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.’


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कैडेट के रूप में महिलाओं के प्रशिक्षण के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है. नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘नौसेना अपनी सभी इकाइयों में महिलाओं को विभिन्न भूमिकाओं में तैनात करने और उन्हें जिम्मेदारियां देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.’

हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों पर नजर
एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना को भरोसा है कि वह भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने में सक्षम है और वह देश के सामने मौजूद सुरक्षा संबंधी संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अधिग्रहण की योजना बनाती है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रस्तावित समुद्री कमान के ब्योरों पर काम चल रहा है और उन्होंने संकेत दिया कि इसकी मूल संरचना अगले साल तक तैयार हो सकती है. एडमिरल कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों पर नजर रखती है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 और उत्तरी सीमाओं के आस-पास बनी स्थितियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी जटिलताएं बढ़ा दी हैं.

Share:

राहुल गांधी ने कहा- ‘आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार, लिस्ट ना हो तो हमसे ले लें’

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए किसानों का मुद्दा उठाया और किसान आंदोलन (Farmers Protest) में मारे गए किसानों को मुआवजा देने की बात से इनकार करने को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संसद में केंद्र सरकार से सवाल पूछा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved