नई दिल्ली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती तेजी कायम नहीं रख सका और कारोबार के अंत में धराशाई हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.83 अंक या 1.31 फीसदी फिसलकर 58 हजार के नीचे पहुंचकर 57,696.46 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई के निफ्टी का भी बुरा हाल रहा और यह 204.95 अंक या 1.18 फीसदी टूटकर एक बार फिर 17,200 के स्तर से नीचे आ गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 17,196.70 के स्तर पर बंद हुआ।
बढ़त के साथ हुई थी शुरुआत
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज को 215.12 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 58,676.41 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 68 अंक या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 17,469.65 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में लार्सन एंड ट्रूबो के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी।
गुरुवार को आई थी जबरदस्त तेजी
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को बाजार गुलजार रहा था और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों तेज बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 776.50 अंक या 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ फिर से 58 हजार के पार पहुंचकर 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि एनएसई का निफ्टी 234.75 अंक या 1.37 फीसदी की उछाल के साथ 17,401.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved