इंदौर। शहर (City) से जुड़े पश्चिम क्षेत्र के ग्रामीण (western region rural) क्षेत्रों की रंगत अब बदल रही है। आसपास के छोटे-छोटे गांव में पहुंचने के लिए सरपट मार्ग तैयार हो रहे हैं। गोम्मटगिरि गोवर्धन गोशाला (Gommatgiri Govardhan Gaushala) के पास हिंगोनिया और जंबूड़ी को जोडऩे वाले मार्ग का नवीनीकरण अंतिम चरण में चल रहा है। इससे तकरीबन 10000 लोगों का आवागमन सुगम होगा।पीडब्ल्यूडी ने सडक़ मरम्मत के कार्यों को तेजी से करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चला रखा है। इसी के तहत गोम्मटगिरि गोवर्धन गोशाला रिजलाय, रोलाय, बोरसी और जंबूड़ी पहुंच मार्ग को जोडऩे वाली 3.3 किलोमीटर सडक़ का नवीनीकरण अंतिम चरण में चल रहा है। कार्यपालन यंत्री एसएन सोनी (Executive Engineer SN Soni) ने बताया कि इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में बन रही ग्रामीण सडक़ों से लोगों को शहर पहुंचने के लिए आसान रास्ता मिलेगा। इस मार्ग के सरपट बनने से तकरीबन 5 गांव के 10000 लोगों का आवागमन बेहतर होगा। उन्हें समय की बचत तो होगी ही, साथ ही सब्जी और दूध का व्यापार करने वाले ग्रामीण कम समय में अपना सामान लेकर रोजाना आ-जा सकेंगे।
रिमझिम बारिश से ही घटिया पैच खस्ताहाल
एक दिन की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश के बाद हाल ही में ग्रामीण सडक़ों पर किए पैचवर्क खस्ताहाल हो रहे हैं। दरअसल ग्रामीणों की शिकायत रही है कि पहले ही पैचवर्क ठीक से नहीं किया गया। अब हलकी बारिश के बाद फिर से गड्ढों में भरी गिट्टी उखड़ रही है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम साफ होते ही काम को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved