img-fluid

अमेरिका में 5 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित, नए नियम लागू करेगी बाइडन सरकार

December 03, 2021

वॉशिंगटन। दुनिया में एक ओर कोरोना वायरस (Corona virus) के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (corona virus Omicron) से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सभी देशों ने एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है। अमेरिकी मीडिया ने गवर्नर कैथी होचुल (US media Governor Cathy Hochul) के हवाले से रिपोर्ट दी कि न्यूयॉर्क में ओमिक्रॉन कोरोनावायरस वैरिएंट के पांच मामलों की पुष्टि (Five cases of Omicron corona virus variant confirmed in New York) हुई है। इससे पहले अमेरिका में कोरोना वायरस(corona virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट का तीसरा मामला कोलोराडो में सामने आया था।



इसी क्रम में अमेरिका(US) ने भी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच (Covid-19 test) अनिवार्य कर दी है। इसके साथ ही अगले सप्ताह से कोरोना की जांच से जुड़े नए नियम लागू होने की बात भी कही है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) ने कहा कि यूएस आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भले ही वे टीकाकरण करा चुके हों या किसी भी देश के हों, अपनी यात्रा शुरू करने से एक दिन पहले कोविड-19 की जांच करानी होगी। जबकि इससे पहले तीन दिन यानी 72 घंटे के भीतर की जांच रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता थी।
इसके अलावा व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घरेलू उड़ानों में सफर करने वाले विदेशियों और अमेरिकी नागरिकों के लिए नए जांच नियम अगले सप्ताह की शुरुआत से लागू किए जाएंगे।

अमेरिका में ओमिक्रॉन के दूसरे मामले की पुष्टि
अमेरिका में गुरुवार को ओमिक्रॉन के दूसरे मामले की पुष्टि हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मिनेसोटा के रहने वाले एक शख्स को ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। विभाग ने कहा है कि पूर्ण टीकाकरण के बाद भी उक्त शख्स को संक्रमण हुआ है, उसने हाल ही में न्यूयॉर्क शहर की दो दिन की यात्रा की थी।

Share:

जम्मू-कश्मीर में बड़ी लापरवाही, विदेश से लौटे सात लोग बिना आरटीपीसीआर, क्वारंटीन के गांव पहुंचे

Fri Dec 3 , 2021
कठुआ। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants of Corona) पर अलर्ट के बीच विदेश से लौटे सात यात्री (Seven passengers returned from abroad) जम्मू-कश्मीर में बिना आरटीपीसीआर टेस्ट और क्वारंटीन के ही घर पहुंच(Reaching home without RTPCR test and quarantine) गए। यूके(UK) और यूएई (UAE)से लौटे इन सातों लोगों को प्रशासन ने तलाश कर घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved