नई दिल्ली। इन दिनों शादियों का मौसम (wedding season) जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन शादी अटेंड करते लोगों की फोटो दिख रही हैं. खासतौर से महिलाएं अपने नए-नए ट्रेंड(new trends) और फैशन (fashion) को लेकर काफी एक्टिव हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक महिला (woman) ने ब्लाउज पहनने(blouse) के बजाय अनोखा एक्सपेरिमेंट (unique experiment) किया है. दरअसल महिला ने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज पहनने की बजाय मेंहदी से ब्लाउज बनवाया(Blouse made with mehndi) है.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपड़े का ब्लाउज(blouse) पहनने की बजाय इस महिला ने अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर मेंहदी की डिजाइन लगवाई (mehndi design done) है. महिला ने इसके साथ सफेद रंग की साड़ी पहनी है. देखने में ये हूबहू किसी असली डिजाइनर ब्लाउज की तरह दिखाई दे रहा है. मेहंदी से बने इस ब्लाउज का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. मेहंदी को एक तरह से टेंपरेरी टैटू (Temporary Tattoo) की तरह भी देखा जाता है. खासतौर से शादियों में दुल्हन इसे पूरे हाथों और पैरों में जरूर लगवाती हैं.
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो ‘हिना ब्लाउज व्हाट नेक्स्ट??’ Hina Blouse What Next कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. कोई इस महिला की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहा है तो कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, ‘फैशन के नाम पर कुछ भी? कुछ तो शरम करो.’ वहीं एक ने लिखा है, ‘सिलाई का पैसा बचाने का ये अच्छा तरीका है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘लगता है अगला फैशन हिना साड़ी का है.’ वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ भी ट्रेंड बना दिया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved