• img-fluid

    आरबीआई के नए पोर्टल से भी खरीदा जा सकता है सॉवरेन गोल्ड बांड

  • December 03, 2021

    नई दिल्ली। सॉवरेन गोल्ड बांड (sovereign gold bond) की खरीद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के हाल में शुरू हुए पोर्टल से भी की जा सकती है। आरबीआई ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2021-22 श्रृंखला-8 की बिक्री की पेशकश अभी बरकरार है। इसे उसके नए पोर्टल ‘आरबीआई रिटेल डाइरेक्ट डॉट ऑर्ग डॉट इन’ (https://rbiretaildirect.org.in) पर जाकर खरीदा जा सकता है।

    गौरतलब है कि अभी तक सॉवरेन गोल्ड बांड को तमाम वाणिज्यिक बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(एसएचसीआईएल), निर्धारित डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों के जरिये ही बेचा जाता था। लेकिन, खरीदारों के लिए आरबीआई का पोर्टल भी एक नया विकल्प बन गया है। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 3 दिसंबर को बंद होगी। रिजर्व बैंक ने इसकी कीमत 04 हजार,791 प्रति ग्राम तय की है।

    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने इस (आरबीआई रिटेल डाइरेक्ट डॉट ऑर्ग डॉट इन) नए पोर्टल का उद्घाटन किया था। इस पोर्टल पर जाकर कोई व्यक्ति सीधे ही ट्रेजरी बिलों, प्रतिभूतियों, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और राज्य विकास ऋणों की खरीदारी कर सकता है। सॉवरेन गोल्ड बांड में ऑनलाइन आवेदन करने वाले वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी, जिसका निर्गम मूल्य 04 हजार,741 रुपये प्रति ग्राम है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में 16 और 17 को बैंकों की हड़ताल

    Fri Dec 3 , 2021
    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण (privatization of public sector banks) के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) ने हड़ताल का आह्वान किया है। यूनियन के आह्वान पर 16 और 17 दिसंबर को बैंकों में दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की जाएगी। गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved