उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ (Central Jail Bhairavgarh) के तीन प्रहरियों के खिलाफ भैरवगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इनमें एनडीपीएस (NDPS) की धाराएं भी शामिल की गई है। इनके पास से जांच के दौरान जेल में प्रवेश के पूर्व ही मादक पदार्थ जब्त किया गया था। इसकी विवेचना के पश्चात पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार यश परमार,शाहरूख और बलराम यादव के पास से जेल में प्रवेश के पूर्व जांच के दौरान चरस नामक मादक पदार्थ जब्त किया गया था। यह इन्होने अपने मुंह में छिपा रखा था। पूछताछ में सामने आया कि ये कैदियों को मादक पदार्थ बेचते थे ओर उनके घर पर जाकर रूपये की वसूली किया करते थे। जेल अधीक्षक उषा राजे ने बताया कि इसके पूर्व महबूब नामक एक प्रहरी के पास से मादक पदार्थ जब्त किया गया था। उसका तबादला किया गया था तथा मामला पुलिस को सौपा गया था। उससे पूछताछ में इनकी जानकारी मिली थी। तभी से इन पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने महबूब के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया था। अब इन तीनों के खिलाफ दर्ज किया गया है। इनकी बर्खास्तगी की कार्यवाह जेल अधीक्षक द्वारा प्रस्तावित की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved