नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) के खतरे (Threat) के मद्देनजर तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के बाद एनडीआरएफ डीजी अतुल करवाल (NDRF DG Atul Karwal) ने कहा कि अंडमान निकोबार की 2 टीमों को मिलाकर एनडीआरएफ (NDRF) ने कुल 62 टीमों (62 teams) को तैनात कर दिया (Deployed) है।
एनडीआरएफ डीजी ने कहा कि राज्यों ने जितनी टीम की मांग की थी एनडीआरएफ ने उतनी टीमों की तैनाती कर दी है और इसके साथ ही 3-4 जगहों पर रिजर्व टीमों को भी रखा गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर राज्य सरकारों की मांग के अनुसार सड़क द्वारा या एयर लिफ्ट करके भी तैनात किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बारे में एनडीआरएफ डीजी अतुल करवाल ने कहा कि आईएमडी की तरफ से चक्रवाती तूफान को लेकर मिली चेतावनी के मद्देनजर सभी विभागों की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री ने यह रिव्यु मीटिंग बुलाई थी, ताकि सभी विभाग सही तरीके से समन्वय के साथ काम करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved