• img-fluid

    समन्वयक अधिकारी के घर EOW की दबिश

  • December 02, 2021

    • करोड़ों की संपत्ति उजागर, कार्रवाई जारी
    • बालाघाट के खैरलांजी में तड़के सुबह कार्रवाई

    जबलपुर। राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर की टीम ने आज गुरुवार तड़के खैरलांजी बालाघाट में पदस्थ समन्वय अधिकारी के वारासिवनी स्थित घर में दबिश देकर करोड़ों की संपत्ति उजागर की है। जांच टीम को प्रारंभिक जांच में आरोपी की 1.23 करोड़ की संपत्ति मिली है, जो उसकी कुल बचत 35 लाख की तुलना में तीन गुना से अधिक है।



    ईओडब्ल्यू अधिकारियों के मुताबिक गंगोत्री कॉलोनी वारासिवनी बालाघाट निवासी रमेश कुमार पटले वर्तमान में जनपद पंचायत खैरलांजी बालाघाट में समन्वय अधिकारी है। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत लंबित थी। प्रारंभिक जांच में ही उसकी संपत्ति एक करोड़ से अधिक मिली। इसके बाद आरोपी के घर गुरुवार तड़के डीएसपी मनजीत सिंह और टीआई प्रेरणा पांडे की अगुवाई में दबिश दी गई। ईओडब्ल्यू ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और साजिश रचने का प्रकरण करते हुए रमेश कुमार पटले और उसकी पत्नी लक्ष्मी पटले को आरोपी बनाया है। पटले दंपती की काली कमाई की जांच करने डीएसपी मनजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने आज गुरुवार चार बजे दबिश दी। परिवार के लोगों को सर्चिंग वारंट दिखाते हुए टीम ने परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल कब्जे में ले लिया। इसके बाद सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की, जो जारी है।

    तीन दशक पूर्व ग्राम सहायक के रूप में नियुक्त हुआ था आरोपी
    डीएसपी मनजीत सिंह के मुताबिक रमेश पटले तहसील वारासिवनी बालाघाट के अंतर्गत 12 अप्रैल 1988 को ग्राम सहायक के पद पर नियुक्त हुए थे। वर्तमान में रमेश पटले पदोन्नत होकर समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी बालाघाट में पदस्थ हैं। रमेश पटले ने नौकरी अवधि में वेतन आदि से कुल 35 लाख रुपए की बचत की है। इसके विरूद्ध उनकी संपत्ति प्रारंभिक जांच में एक करोड़ 23 लाख की मिली है।

    प्रारंभिक जांच में ये संपत्ति मिली

    • वारासिवनी में गंगोत्री कॉलोनी में 2400 वर्गफीट में बना मकान, पत्नी के नाम पर 2400 वर्गफीट में बना व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स।
    • गंगोत्री कॉलोनी में पत्नी के नाम पर 2880 वर्गफीट का एक प्लाट
    • वारासिवनी के ग्राम गर्रा में 1500 वर्गफीट का प्लाट
    • वारासिवनी में 0.22 हेक्टेयर का प्लॉट
    • बाइक एमपी 50 एमआर 6714
    • एसबीआई लाइफ में 6.92 लाख रुपए का निवेश
    • सहारा इंडिया में 8.65 लाख का निवेश
    • बैंक लॉकर व नगदी सहित जेवरों का आंकलन अभी जारी है।

    Share:

    यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के बयान पर मायावती बोली हिंदू-मुस्लिम भाजपा का आखिरी हथकंडा

    Thu Dec 2 , 2021
    लखनऊ। यूपी (UP) के उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) के मथुरा (Mathura) के श्रीकृष्ण मंदिर (Shri Krishna Temple) को लेकर बयान (Statement) पर बसपा मुखिया मायावती (Mayawati) ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) भाजपा का आखिरी हथकंडा (BJPs last tactic) है। इससे जनता को सावधान रहना चाहिए। मायावती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved