• img-fluid

    टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका टूर पर ओमिक्रॉन वैरिएंट का खौफ, BCCI उठाएगी ये सख्त कदम

  • December 02, 2021

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने दुनियाभर में दहशत फैला दी है, अब इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ता दिख रहा है. टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India Tour of South Africa) पर खतरा पैदा हो गया है, हालांकि बीसीसीआई इसको लेकर बड़े उपाय के मूड में दिख रही है.

    टीम इंडिया को कब जाना है दक्षिण अफ्रीका?
    टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 8 या 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लए रवाना होना है.’ भारतीय टीम को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने तकरीबन 7 हफ्ते के दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. ये मैच चार वेन्यूज जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के कम से कम 2 मैदान जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में इस नए वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.

    एक हफ्ते की देरी से शुरू होगी सीरीज!
    न्यूजी एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज एक हफ्ते की देरी से शुरू होगी. बीसीसीआई इस मुद्दे पर चर्चा करेगी और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के ग्राफ सामने आने का इंतजार करेगी.

    ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम’
    बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने एनएआई को बताया, ‘हम कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से सीरीज को एक हफ्ते की देरी से शुरू करना चाहते है और हमलोग सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. दोनों बोर्ड एक दूसरे के संपर्क में है, हर चीज की चर्चा हो रही है. हमारे खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा सबसे अहम है.’


    ‘टूर कैंसिल करने का इरादा नहीं’
    बीसीसीआई ये बात पहले ही कह चुकी है कि वो ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) की खबरें सामने आने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India Tour of South Africa) रद्द नहीं करना चाहती, बेहद मुमकिन है कि सभी भारतीय खिलाड़ियों को कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ सकता है, जिसकी वजह से क्रार्यक्रम में बदलाव मुमकिन है.

    भारतीय खेल मंत्री ने क्या कहा?
    भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बागपत में एएनआई से कहा, ‘न सिर्फ बीसीसीआई, बल्कि सभी बोर्ड को भारत सरकार से संपर्क करना चाहिए जो अपनी टीम को ऐसे देश में भेज रहे हैं जहां कोविड-19 का नया वैरिएंट मिला है. ऐसे हालात में उन देशों में टीम को भेजने का ये सही वक्त नहीं जहां खतरा है. अगर बीसीसीआई हमसे संपर्क करते है तो हम उस पर विचार करेंगे.’

    भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2021-22 का अब तक का पूरा शेड्यूल

    • पहला टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग – 17 से 21 दिसंबर
    • दूसरा टेस्ट – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन – 26 से 30 दिसंबर
    • तीसरा टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग -3 से 7 जनवरी
    • पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 11 जनवरी
    • दूसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 14 जनवरी
    • तीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 16 जनवरी
    • पहला टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 19 जनवरी
    • दूसरा टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 21 जनवरी
    • तीसरा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 23 जनवरी
    • चौथा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 26 जनवरी

    Share:

    BJP विधायक को मारने की कर रहे थे प्लानिंग, गलती से बन गया कांग्रेस नेता का वीडियो

    Thu Dec 2 , 2021
    नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के एक नेता बीजेपी के विधायक की हत्या की प्लानिंग की बात करते दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कांग्रेस नेता बीजेपी विधायक से दुश्मनी के कारण उन्हें मारने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved