• img-fluid

    तीन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, कॉलोनाइजर बचे, मोहरे उलझे

  • December 02, 2021

    आरोपी में कोई किसान तो कोई महिला…जिसके नाम पर जमीन उन पर हुई एफआईआर
    इंदौर। राऊ क्षेत्र (rau area) में अवैध कॉलोनी (illegal colony) काटने के मामले में दो महिलाओं सहित दो अन्य पर कार्रवाई हुई है। ये या तो किसान (farmers) हैं या फिर कॉलोनाइजरों (colonizers) की साजिश के शिकार हुए, क्योंकि कागजातों में इनके नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि बिना कागजी कार्रवाई किए अवैध रूप से कॉलोनी काटकर सीमेंट की सडक़ें बना दी थीं। कहीं तो मकान भी बन गए। हालांकि जिन पर कार्रवाई हुई वह तो मोहरे बताए जा रहे हैं, असली भूमाफिया (land mafia) तो पर्दे के पीछे बैठकर कॉलोनी में प्लॉट बेच रहे हैं, जो कार्रवाई में बच गए।


    नगर परिषद राऊ (city council rau) के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश पिता जगन्नाथ की शिकायत पर खसरा नंबर 1217 की जमीन पर बिना अनुमति के कॉलोनी (colony) काटकर प्लॉट बेचे जा रहे थे। सीमेंट की सडक़ भी बनी यहां मिली। इस मामले की जांच की गई तो जमीन का खसरा रामकन्या पति गौरीशंकर निवासी राऊ (rau) के नाम अभिलेख में दर्ज हुआ। इसके चलते रामकन्याबाई पर कार्रवाई की गई। भूमि सर्वे नंबर 991/2 /2 पर भी ऐसे ही सडक़ बनाकर प्लॉट बेच दिए और मकान भी बन गए थे। भूमि सर्वे नंबर के आधार पर दिलीप पिता गणेश और कमल पिता आत्माराम दोनों निवासी राऊ रंगवासा पर कार्रवाई हुई। भूमि सर्वे नंबर 361/2 पर भी यही हाल थे। उक्त जमीन सुषमा पिता रामप्रसाद के नाम पर है, जिसके चलते जमीन मालिक पर कार्रवाई की गई है।


    अभी तक 6 पर एफआईआर, असली भूमाफिया तक जाएगी जांच
    कल राऊ (rau)  में अवैध कॉलोनियों (illegal colonies)के खिलाफ हुई तीन कार्रवाई को मिलाकर अभी तक ऐसे मामलों में 6 एफआईआर हो चुकी है। इसमें जमीन के कागजों में जिसका नाम दर्ज मिला उन्हें आरोपी बनाया गया, लेकिन यह तो मोहरे बताए जा रहे हैं। कॉलोनी काटने वाले असली भूमाफिया कोई और हैं। नगर परिषद राऊ के अधिकारी चौहान का कहना है कि भूमाफियाओं को बेनकाब करने के लिए पड़ताल की जा रही है कि असल में अवैध कॉलोनियां (illegal colonies) कौन काट रहा है।

    Share:

    कोच्चि: जहाज में लगी आग, बाल बाल बचे 322 यात्री और चालक दल के 85 सदस्य

    Thu Dec 2 , 2021
    डेस्क। केरल में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कोच्चि से 16 समुद्री मील दूर समुद्र में एक जहाज के इंजन कक्ष में आग लग गई। इस जहाज में सवार 322 यात्री और चालक दल के 85 सदस्य बाल बाल बच गए। जहाज के कल्याण अधिकारी एमवी कवरत्ती ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved