img-fluid

सूर्य ग्रहण के दौरान राहु बना रहे हैं अशुभ योग, इन राशि वालों पर पड़ेगा असर

December 02, 2021

नई दिल्‍ली । साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (last solar eclipse) बेहद खास है. एक तो यह मार्गशीर्ष महीने की शनि अमावस्‍या (Shani Amavasya) के दिन लग रहा है. इसके अलावा इस ग्रहण पर राहु का भी साया रहेगा. 4 दिसंबर 2021, शनिवार को ग्रहण के समय आकाश मंडल में 5 ग्रह बुध, केतु, सूर्य, और चंद्र वृश्चिक राशि में रहेंगे. वहीं शुक्र धनु राशि में, मंगल तुला राशि में, शनि मकर राशि में, गुरु कुम्भ राशि में और राहु वृषभ राशि मे रहेंगे. इतना ही नहीं सूर्य, चंद्र, बुध पर राहु की दृष्टि रहेगी, साथ ही शनि पर मंगल और राहु की दृष्टि पड़ेगी. यह सब मिलकर एक अशुभ योग बनाएंगे. जो कि कुछ राशि वालों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा.


देश-दुनिया पर भी होगा असर
यह सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को सुबह 10:59 से दोपहर के 03:07 बजे तक रहेगा. चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा. यह खग्रास सूर्य ग्रहण दक्षिणी गोलार्ध के देशों जैसे- ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, दक्षिण अटलांटिक महासागर और दक्षिणी हिन्द महासागर में दिखाई देगा. इस ग्रहण का असर देश-दुनिया पर भी होगा. ग्रहण पर राहु की अशुभ दृष्टि के चलते राजनीतिक उठापटक हो सकती है. इसके अलावा महंगाई में इजाफा, जनाक्रोश की स्थिति पैदा हो सकती है.

सभी राशियों पर होगा असर
मेष (Aries): मेष राशि के जातकों की वाणी में इस दौरान तेजी रह सकती है. पेट से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं. खर्च और तनाव बढ़ेगा.
वृष (Taurus): तनाव रहेगा. आत्‍मविश्‍वास में कमी महसूस करेंगे. वर्कप्‍लेस पर स्थिति अच्‍छी रहेगी.
मिथुन (Gemini): समय अच्‍छा है. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. काम सफल होंगे लेकिन सेहत का ध्‍यान रखें.
कर्क (Cancer): धन-लाभ होगा. लेकिन पार्टनरशिप से नुकसान हो सकता है. घर में समस्‍या रह सकती है.
सिंह (Leo): पारिवारिक जीवन में समस्‍या रह सकती है. हड्डियों या जोड़ों की समस्‍या हो सकती है. धन हानि हो सकती है.
कन्या (Virgo): समय अच्‍छा रहेगा. लाभ होगा. सेहत का ध्‍यान रखें.
तुला (Libra): गुस्‍से से बचें. किसी को भी अपशब्‍द न कहें. सेहत का ध्‍यान रखें.
वृश्चिक (Scorpio): गुस्‍से और तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. सम्‍मान मिलेगा.
धनु (Sagittarius): किस्‍मत साथ देगी. यात्रा पर जा सकते हैं. घर में भी स्थिति इच्‍छी रहेगी. खर्च बढ़ेगा.
मकर (Capricorn): धन लाभ होगा लेकिन किसी कारण से मानसिक चिंता में घिरे रहेंगे. कोई बीमारी या एलर्जी हो सकती है.
कुंभ (Aquarius): खर्च बढ़ेगा. तनाव बढ़ेगा. सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है.
मीन (Pisces): संभलकर रहें. वर्कप्‍लेस पर मुश्किलें हो सकती हैं. यात्रा हो सकती है. खर्च बढ़ेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Aligarh College: कॉलेज की क्लास में पहुंच गया तेंदुआ, छात्र पर हमला कर किया घायल

Thu Dec 2 , 2021
डेस्क: अलीगढ़ के छर्रा इलाके में स्थित निहाल सिंह इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कॉलेज में तेंदुआ घुस आया है. जब तक ये समझ आता कि तेंदुआ कहाँ पर है इतने में उसने एक छात्र पर हमला कर दिया. क्लास में अंदर जा रहे छात्र पर तेंदुएं ने उस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved