नई दिल्ली। एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने तत्काल प्रभाव से पंजाब किंग्स के सहायक कोच पद (assistant coach of Punjab Kings) से इस्तीफा (resigns) दे दिया है। जिम्बाब्वे के पूर्व महान खिलाड़ी की आईपीएल 2022 से पहले नई टीमों में से एक में भूमिका निभाने की उम्मीद है।
फ्लावर को 2020 सीज़न से पहले अपने पहले आईपीएल कार्यकाल के लिए पंजाब ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ” एंडी ने हाल ही में टीम को अपना इस्तीफा भेजा है। इसे स्वीकार कर लिया गया है। इस बात की अच्छी संभावना है कि वह नई टीमों (लखनऊ या अहमदाबाद) में से किसी एक में जाएं।”
इंग्लैंड के मुख्य कोच के रूप में अपने सफल कार्यकाल के बाद फ्लावर दुनिया भर की कई टी20 लीगों से जुड़े रहे हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स के मुख्य कोच हैं।
जिम्बाब्वे के महान बल्लेबाजों में से एक, एंडी फ्लावर ने 63 टेस्ट और 213 एकदिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 51.55 की औसत से 4794 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने 35 से अधिक की औसत से 6786 रन बनाए। उन्होंने सभी प्रारूपों में 16 शतक बनाए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved