नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले स्पेसएक्स व नेस्टला के CEO एलॉन मस्क (Elon musk) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि दुनिया में मंदी (global slowdown) के चलते स्पेसएक्स (SpaceX) की दिवालिया (bankruptcy) हो सकती है, हालांकि इसकी संभावना नहीं है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है।
बता दें कि गत दिवस स्पेसएक्स के CEO एलॉन मस्क ने मेमो के बारे में एक आर्टिकल का जवाब देते हुए यह बात कही है। एलॉन मस्क ने कहा कि अगर रैप्टर इंजन (Raptor engine) की समस्याओं को ठीक नहीं किया गया तो स्पेसएक्स दिवालिया होने के संभावित जोखिम का सामना कर सकती है।
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि अगर रैप्टर इंजन की समस्याओं को ठीक नहीं किया गया तो स्पेसएक्स दिवालिया होने के संभावित जोखिम का सामना कर सकता है। उन्होंने रैप्टर प्रोडक्शन के मुद्दे पर सबसे बड़ी संभावित अड़चन होने के बारे में एक ट्वीट का ‘हां’ में जवाब दिया, जबकि कंपनी स्टारशिप और स्टारलिंक (Starship & Starlink) पर भारी मात्रा में खर्च कर रही है।
विदित हो कि दुनियाभर में छाए चिप या सेमीकंडक्टर की कमी का संकट (Global Chip Crisis) टेस्ला जैसी एडवांस कार कंपनी के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। कंपनी के सीईओ Elon Musk तो इस कदर परेशान है कि उन्होंने सप्लाई चेन के मुद्दे पर 2021 की तुलना एक बुरे सपने से कर दी।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला (Tesla) के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) से ट्विटर पर जब कुछ यूजर्स ने कंपनी के आने वाली टेस्ला कारों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ओह दोस्त! यह साल सप्लाई चेन को लेकर एक नाइटमेयर रहा है और ये अब भी खत्म नहीं हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved