इस्लामाबाद। जब से ट्विटर (Twitter) की कमान भारतीय (India) के हाथ में गई है, तब से सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान (India & Pakistan) की तुलना वाले पोस्ट जमकर शेयर किए जा रहे हैं. इन पोस्ट में एक तरफ दुनिया की दिग्गज कंपनियों की कमान संभालने वाले भारतीय हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तानी आतंकी संगठनों (Pakistani terrorist organizations)के आका. खास बात ये है कि इस तरह से पाकिस्तान का मजाक उड़ाने वालों में उसके अपने भी शामिल हैं.
हाल ही में भारत के पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को ट्विटर के सीईओ के रूप में चुना गया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इमरान खान (Imran Khan) के ‘नए पाकिस्तान’ ‘New Pakistan’ की जमकर खिंचाई हो रही है. बता दें कि सुंदर पिचाई(Sundar Pichai), पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) और सत्य नडेला (Satya Nadella) जैसी हस्तियों ने जहां अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का मान बढ़ाया(Raised India’s honor on the international stage) है. वहीं, पाकिस्तान अपने आतंकियों की वजह से पहचाना जाता है. उसके कई आतंकियों से पूरी दुनिया परिचित है. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने उन पर प्रतिबंध भी लगाए हुए हैं.
India Pakistan
0 1 pic.twitter.com/SkHGEBjuBS— Naila Inayat (@nailainayat) November 30, 2021
अपनों ने इस तरह कसा तंज
पाकिस्तान खुद भी इसे समझते हैं और यही वजह है कि अपने मुल्क की इस ‘उपलब्धि’ पर पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने अनोखे अंदाज में तंज कसा है. उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के कुछ ऐसे चेहरे शामिल हैं जिन्हें पूरी दुनिया जानती है. भारत की ओर से इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल का नाम शामिल है.
Pakistan इनके लिए है फेमस
वहीं, पाकिस्तान की ओर से लश्कर-ए-तैयबा की नींव रखने वाला हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी और हिजबुल मुजाहिदीन का मुखिया सैयद सलाहुद्दीन जैसे मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की फोटो ट्वीट में रखी गई है. इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ’आतंकवाद’ की कैटेगरी में भारत पाकिस्तान को कभी नहीं हरा पाएगा, मुबारक हो’. जबकि कुछ पाकिस्तानियों ने इसके लिए पत्रकार नाइला इनायत की आलोचना भी की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved