लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) यानी TET पेपर लीक मामले में एसटीएफ(STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ(STF) की नोएडा यूनिट(Noida Unit) ने पेपर प्रिंटिंग(paper printing) का ठेका लेने वाले राय अनूप प्रसाद को गिरफ्तार(Rai Anoop Prasad arrested) कर लिया है. आरोपी की दिल्ली के ओखला इलाके में प्रिंटिंग प्रेस है.
जानकारी मिली है कि प्रिंटिंग प्रेस(printing press) के मालिक राय अनूप प्रसाद को टीईटी पेपर(TET Paper) छापने के लिए 13 करोड़ रुपए का ठेका मिला था. आरोपी ने पेपर छापने का काम 5 अन्य प्रिंटिंग प्रेस को बांट दिया था, जो कि पेपर लीक होने की वजह बने. राय ने दिल्ली के अलावा नोएडा और कोलकाता की प्रिंटिंग प्रेस से भी टीईटी परीक्षा के पेपर छपवाए थे.
एक माह में दोबारा परीक्षा
बता दें कि 2 दिन पहले यूपी टेट परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. वहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया था कि 1 माह के अंदर परीक्षा दोबारा कराई जाएगी और आज इसी क्रम में सचिव संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved