img-fluid

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक का पत्‍नी संग बेडरूम वीडियो वायरल

November 30, 2021

मुंबई। पुनीत पाठक (Punit Pathak) को बॉलीवुड का मशहूर कोरियोग्राफर (famous choreographer of bollywood) माना जाता है. उनकी डांसिंग स्किल(Dancing Skills) के आगे अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं. लेकिन पिछले काफी समय से वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में, उनका एक प्राइवेट वीडियो काफी वायरल (private video quite viral) हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. अब उनका एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया छाया हुआ है.
मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक (Punit Pathak) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पत्नी निधि मुनि सिंह (Nidhi Moony Singh) के साथ वाली तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुनीत पाठक (Punit Pathak) और निधि मुनि सिंह (Nidhi Moony Singh) अपने बेड रूम (Bed room) में नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये सचमुच सो रही हैं या जागी हुई हैं’.

 

इस वीडियो को खुद पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने बनाया है. जब वो वीडियो बना रहे होते हैं तो निधि अपनी आंखे बंद की होती हैं. ऐसा लग रहा है कि वो सो रही हैं. फिर पुनीत उन्हें अपने हाथों से पुश करते हैं. इसके बाद निधि अपनी आंखें खोलती हैं और देखती हैं कि पुनीत तो उनका वीडियो बना रहा है. वीडियो के अंत में कपल एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


पुनित पाठक (Punit Pathak) ने साल 2020 में निधि मुनि सिंह से शादी की. अगर बात करें पुनित-निधि की लव स्टोरी की तो, दोनों पहली बार ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर मिले थे. शो के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और 11 दिसंबर 2020 को दोनों साथ जन्मों के बंधन में बंध गए.
पुनीत पाठक (Punit Pathak) के अगर करियर की बात करें तो वो शुरुआत में एक क्रिकेटर या फिल्ममेकर बनना चाहते हैं. कॉलेज के दिनों में उनका इंटरेस्ट डांस की तरफ हुआ. साल 2009-10 में पुनीत ने डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 2’ में हिस्सा लिया और शो के सेकेंड रनर-अप बने. इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कई डांस रियलिटी शो में वो गेस्ट, कोरियोग्राफर और जज के तौर पर हिस्सा लिया. साल 2019 पुनित पाठक ‘खतरों के खिलाड़ी-9’ में भाग लिया और इसके विजेता बने. इसी साल ‘डांस प्लस’ के पांचवे सीजन में मेंटॉर भी बने.
पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई. साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘एबीसीडी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. साल 2015 में पुनित ने एबीसीडी-2 में काम किया. फिर इसके बाद साल 2018 में फिल्म ‘नवाबजादे’ में वो कॉमेडी करते हुए नजर आए. साल 2010 में पुनीत एक बार फिर डांस बेस्ड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई.

Share:

बंगाल की CM ममता बनर्जी का तीन दिवसीय मुंबई दौरा आज से, उद्धव ठाकरे-शरद पवार से करेंगी मुलाकात

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा वह एक दिसंबर यानी बुधवार को मुंबई के कुछ बड़े उद्योगपतियों से भी मुलाकात कर सकतीं हैं। न्यूज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved