बैतूल। सरकारी सिस्टम (government system) में किस तरह से लापरवाही होती हैं इसका एक नजारा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (Betul district of Madhya Pradesh) में देखने को मिला है. जहां एक जिंदा बुजुर्ग महिला को मृत (Alive elderly woman told dead) बता दिया. आपको जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन हकीकत यही है कि सरकारी सिस्टम(government system) में मृत बता दी गयी महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए पिछले आठ माह से भटक रही थी. विडंबना है कि सुर्खियों में आने के बाद महिला को तो सरकारी दस्तावेजों (official documents) में अब जिंदा बता दिया गया है. लेकिन उसके साथ रहने वाला पति आज भी कागजातों में लापता है.
कई महीनों तक भटकती रही महिला
कोरोना से अपने एक एकलौते बेटे को खोने वाली पुष्पा पावर बीते आठ महीने से खुद को जिंदा साबित करने के लिए खूब भटकी. मामला सामने आने के बाद आनन फानन में उसे तो जिंदा बता दिया गया है. लेकिन उसका पति रमेश आज भी सरकारी फाइलों में लापता है. सिस्टम से गायब रमेश न तो कहीं गया था और न वह लापता हुआ है. इस पूरे मामले से समझा जा सकता है कि सरकारी सिस्टम में कितनी लापरवाही है.
फिर भी नहीं सुधरी पूरी गलती
जब मामला सामने आया तो श्रम विभाग ने महिला के बगैर अपील किये ही उसे अपने दस्तावेजों में जिंदा दिखाते हुए संबल योजना के लिए पात्र भी घोषित कर दिया है. उसके मृत पुत्र राजकुमार को भी पात्र की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है. लेकिन पुष्पा के पति रमेश को अब भी संबल का पोर्टल लापता बता रहा है. जब इस मामले में श्रम पदाधिकारी धम्मदीप भगत से बात की गई तो वहीं रटा रटाया जवाब मिला यह मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया पोर्टल में सुधार कर महिला को पात्र घोषित कर दिया गया है. इस मामले में किस स्तर पर गड़बड़ी हुई है. इसकी जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सरकारी सिस्टम की इस लापरवाही से यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved