भोपाल। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival) के शुरू होने से पहले विवाद(Controversy) शुरू हो गया है. फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता बॉबी देओल (Actor Bobby Deol) आना चाह रहे हैं. उन्होंने आने की अनुमति दे दी है. लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे(local people protest) हैं. उन्होंने बॉबी देओल बॉबी देओल (Bobby Deol) का मुंह काला करने की धमकी(Threat) दे डाली है. इसलिए बॉबी देओल (Bobby Deol) का अब फेस्टिवल (Film Festival) में आना मुश्किल लग रहा है. मसला प्रकाश झा निर्देशित आश्रम वेबसीरीज (Ashram webseries directed by Prakash Jha) से जुड़ा है. पिछले महीने भोपाल में शूटिंग के दौरान बजरंद कार्यकर्ताओं ने सेट पर हमला और तोड़ फो़ड़ कर दी थी.
खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 दिसम्बर, 2021 तक खजुराहो में होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) की मंशानुरूप ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर फिल्म फेस्टिवल की थीम देश भक्ति रखी गयी है. इसमें देश भक्ति थीम पर आधारित देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों की 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.
आश्रम वेवसीरीज से जुड़ा है विवाद
बॉबी देओल के विरोध का मसला फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 से जुड़ा है. पिछले महीने भोपाल में शूटिंग के दौरान बजरंग दल कार्यकताओं ने सेट पर घुसकर तोड़फोड़ कर दी थी. उन्होंने निर्देशक प्रकाश झा के साथ बदसलूकी की थी. बजरंग दल का कहना है कि वेब सीरीज आश्रम हिंदुत्व का अपमान है. जब तक इस सीरीज का नाम नहीं बदला जाता, वह इसका प्रसारण नहीं होने देंगे.
ये हस्तियां आएंगी…
इस कार्यक्रम के सहयोगी आयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि सभी अभिनेता और हस्तियों के साथ बॉबी देओल ने भी फेस्टिवल में आने की अनुमति दी है. लेकिन उनके आने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. उन्होंने एक ज्ञापन प्रशासन को दिया है. इसमें चेतावनी दी गई है कि यदि बॉबी देओल फेस्टिवल में आते हैं तो उनका मुंह काला कर दिया जाएगा. ऐसे में अब उनके आने की संभावना कम है.
ये अभिनेत्री-अभिनेता आएंगे
फेस्टिवल में प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा, राखी सावंत, मल्लिका शेरावत, मनोज जोशी, अमिता नागिया, तिवारी का रोल अदा करने वाले रोहिताश गौड़, कामना पाठक, मनोज तिवारी, पंकज धीर, गुलशन पांडे सहित कई फिल्मी सितारों के अलावा जाने-माने फाइट मास्टर रवि दीवान, डायरेक्टर दिलीप ताहिल, सुभाष घई, सुभाष कपूर, तिगमांशु धूलिया, अनीस बजमी, संजय चहल, विशाल भारद्वाज, राजकुमार संतोषी, प्रियदर्शन, लक्ष्मण उतरेकर के अलावा उद्योगपति दिलीप रघुवंशी, रमेश चंद्र वैज्ञानिक और कई हस्तियां शिरकत करेंगीं.
टपरा टॉकीज में दिखाई जाएगी फिल्में…
इस कार्यक्रम के सहयोगी, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष और फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने कहा यहां पर टपरा टॉकीज में आम जनता को फिल्म दिखाई जाएंगी. सारा कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा. सरकार को लगेगा कि इससे बीमारी फैल रही है तो फेस्टिवल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा फेस्टिवल में हर दिन 10 से 15 हजार लोगों के आने का अनुमान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved