img-fluid

ट्विटर के सीईओ पद से हटाए गए जैक डोर्सी, अब भारतीय को मिलेगी जिम्मेदारी

November 30, 2021

नई दिल्ली। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Twitter CEO Jack Dorsey) ने अपना पद छोड़ दिया है. डोर्सी (Dorsey) के पास ट्विटर(Twitter) और स्क्वायर (Square) दोनों कंपनियों के सीईओ(CEO) का पद था. ट्विटर के स्टेक होल्डर इलियट मैनेजमेंट(Twitter stakeholder Elliot Management) ने कंपनी के प्रबंधन के साथ निवेश फर्म का समझौता करने से पहले 2020 में जैक डोर्सी ( Jack Dorsey) को सीईओ (CEO) के रूप में बदलने की मांग की थी. अब डोर्सी (Dorsey) की जगह कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल (Chief Technology Officer Parag Agarwal) लेंगे.



इलियट मैनेजमेंट के संस्थापक और अरबपति निवेशक पॉल सिंगर (Paul Singer, founder of Elliott Management and billionaire investor) ने कहा था कि जैक डोर्सी (Jack Dorsey) को दोनों सार्वजनिक कंपनियों में से एक के सीईओ का पद छोड़ना चाहिए. अब डोर्सी के पद छोड़ने के बाद नए सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को ट्विटर के इंटरनल लक्ष्यों को पूरा करना होगा. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि उसका लक्ष्य है कि 2023 के अंत तक 315 मिलियन डेली एक्टिव यूजर करने हैं और एनुअल इनकम को कम से कम दोगुना करना है.
बता दें, जुलाई 2006 में ट्विटर को यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था. ट्विटर पर पहला ट्वीट इसके को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी ने ही किया था. डोर्सी का पहला कार्यकाल सीईओ के तौर पर 2008 तक रहा. इसके बाद सीईओ डिक कोस्टोलो के पद छोड़ने के बाद वह 2015 में बॉस के रूप में ट्विटर पर फिर से लौट आए. आज पूरी दुनिया में ट्विटर के करोड़ों यूजर्स हैं.

Share:

कटरीना कैफ खुद की शादी में नहीं बुला रही अपने रिश्‍तेदार, जानें ये है बड़ा कारण

Tue Nov 30 , 2021
मुंबई। एक तरफ बॉलीवुड में वेडिंग सीजन(wedding season in bollywood) की बहार है तो दूसरी तरफ दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (corona new variants Omicron ) पैर पसार रहा है. ऐसे में शादी (wedding) करने वाले कपल्स इस वायरस से दूर रहने की प्लानिंग कर रहे हैं. खबरों की मानें तो कटरीना कैफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved