img-fluid

मप्र में बर्ड फ्लू के विरुद्ध सतर्कता बरतने के निर्देश

November 29, 2021

भोपाल। अपर मुख्य सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग जे.एन. कंसोटिया (JN consotia) ने शीत ऋतु को देखते हुए बर्ड फ्लू के विरुद्ध सतर्कता और तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर्स (DM) से कहा गया है कि केन्द्र शासन की एवियन इन्फ्लूऐंजा एक्शन प्लान 2021 वेबसाइट www.dahd.nic.in पर उपलब्ध गाइड-लाइन के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। पशुपालन, वन, स्वास्थ्य और अन्य समन्वयक विभागों की बैठक कर जिले की तैयारियों का आंकलन करें।


सीमावर्ती जिलों को सेम्पल लैब भेजें

श्री कंसोटिया ने कहा कि शीत ऋतु में प्रवासी पक्षी बर्ड फ्लू फैलाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। इसलिये प्रदेश के जलाशयों एवं अभयारण्यों आदि में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखें। प्रवासी पक्षियों और अन्य राज्यों से लगने वाले सीमावर्ती जिलों के चिकन मार्केट, हाट-बाजार आदि से सेम्पल इकट्ठा कर जाँच के लिये भोपाल स्थित स्टेट एनिमल डिजीज इन्वेस्टीगेशन लैब को भेजें। शीत ऋतु के दौरान लगातार सर्वेलांस एवं निरीक्षण करें।

पक्षी की अप्राकृतिक मृत्यु सूचना पर तत्काल कार्यवाही करें

जिलें में कहीं भी पक्षियों या मुर्गियों में बीमारी, अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल रोकथाम और नियंत्रण की कार्यवाही करें। कुक्कुट पालकों और लोगों को व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करें।

दलों का गठन होगा

कलेक्टर्स से कहा गया है कि आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिये आर.आर.टी. दलों का गठन करें। साथ ही पीपीई किट्स, उपकरण, डिसइन्फेक्टेन्ट्स, दवाइयाँ आदि की उपलब्धता का आंकलन करें। पोल्ट्री फार्म, चिड़िया-घर, अभयारण्य, कुक्कुट बाजारों आदि में बॉयोसिक्यूरिटी मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करें।

Share:

खाद को लेकर शुजालपुर में जमकर हुई मारपीट, कलेक्‍टर ने कहा, आपस में हुई लड़ाई

Mon Nov 29 , 2021
शाजापुर। सोशल मीडिया (social media) एवं अलग-अलग चैनल्स से सोमवार को एक खबर प्रसारित की गई कि शुजालपुर में उर्वरक (Fertilizers in Shujalpur) की कमी है और इस कारण विवाद हो रहा है। कलेक्टर दिनेश जैन ने इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि शुजालपुर में उर्वरक की कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved